करंट से भैंस की मौत, सड़क जाम
करंट से भैंस की मौत, सड़क जाम बाराहाट. क्षेत्र के कृष्णाडीह गांव के समीप उच्च ताप वाले बिजली के तार की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गयी. गुस्साये लोगों ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर भैंस के शव को रख कर तकरीबन आधा घंटा सड़क जाम कर दिया. गुस्साये लोगों का कहना […]
करंट से भैंस की मौत, सड़क जाम बाराहाट. क्षेत्र के कृष्णाडीह गांव के समीप उच्च ताप वाले बिजली के तार की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गयी. गुस्साये लोगों ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर भैंस के शव को रख कर तकरीबन आधा घंटा सड़क जाम कर दिया. गुस्साये लोगों का कहना था कि कई बार बिजली विभाग से तार को ठीक करने की मांग की गयी लेकिन विभाग इस तरफ से बेखबर बना हुआ है. जिससे आये दिन हादसा होते रहता है. मौके पर पहुंची बाराहाट पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया.