profilePicture

पति ने की जान मारने की कोशिश, कराया गैंग रेप

पति ने की जान मारने की कोशिश, कराया गैंग रेपविलासी डैम के पास की घटनाजान मारने के नीयत से पत्नी अौर बेटी को ले गया जंगल चार युवकों ने महिला से किया दुष्कर्मभागते समय बेटी को भी पत्थर मार कर किया जख्मीजान बचा कर महिला पास के गांव पहुंचीमहिला की हालत गंभीर, चल रहा इलाजपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 10:36 PM

पति ने की जान मारने की कोशिश, कराया गैंग रेपविलासी डैम के पास की घटनाजान मारने के नीयत से पत्नी अौर बेटी को ले गया जंगल चार युवकों ने महिला से किया दुष्कर्मभागते समय बेटी को भी पत्थर मार कर किया जख्मीजान बचा कर महिला पास के गांव पहुंचीमहिला की हालत गंभीर, चल रहा इलाजपति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीफोटो 16 बांका 12 इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मां और बेटी प्रतिनिधि, बांकाटाउन थाना क्षेत्र के विलासी डैम के समीप रविवार की देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया. इतना ही नहीं, चार युवकों से गैंग रेप भी कराया. उसे जंगल में छोड़ पति भाग निकला. बाद में रात में ही महिला व उसकी बेटी किसी तरह भागी. पास के गांव पहुंच कर अपनी जान बचायी. उसकी हालत गंभीर है. इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़िता के अनुसार, मैनवरण गांव निवासी संतोष यादव पिछले कई महीने से कोलकाता में काम करता था. इसी दौरान उसने बगल की एक लड़की से शादी की. शादी के करीब 13 साल बाद संतोष ने पत्नी को गांव लाने की बात कही. शनिवार की देर रात संतोष, उनकी पत्नी व उसकी 11 वर्षीय पुत्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए मैनवरण गांव के लिए निकल पड़े. लेकिन संतोष के मन में कुछ अौर था. घर पहुंचने से पहले ही उसने पत्नी को देर रात में विलासी डैम के समीप जंगल में ले गया. वहां उसे जान से मारने का प्रयास किया. पत्नी ने इसका विरोध किया, तो वहां तीन चार युवक पहुंचे. उन्होंने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद संतोष वहां से भाग निकला. फिर चारों युवकों ने देर रात तक महिला से दुष्कर्म किया. देर रात किसी तरह मां और बेटी जान बचाते हुए वहां से भाग निकली. इस दौरान युवकों ने उसकी बेटी को भी पत्थर मार कर जख्मी कर दिया. डैम के बगल के गांव पहुंच कर शरण ली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय चौकीदार को दी. चौकीदार ने उक्त महिला को जख्मी हालात में थाना लाया. थाना पहुंच कर उसने पुलिस को आप बीती सुनायी. पुलिस ने महिला की स्थित गंभीर देख कर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि महिला की स्थिति खराब देख कर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पति की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version