अग्निकांड में किसान का घर राख, 50 हजार का नुकसान

कटोरिया/जयपुर : प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत सेजवा गांव में मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हुई अग्निकांड में एक गरीब किसान का घर जल कर खाक हो गया़ उक्त घटना में बीपीएल परिवार के वृद्ध किसान तुलो यादव (70 वर्ष) का फूस का घर जल कर स्वाहा हो गया़ जिसमें लगभग पचास हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:22 PM

कटोरिया/जयपुर : प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत सेजवा गांव में मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हुई अग्निकांड में एक गरीब किसान का घर जल कर खाक हो गया़ उक्त घटना में बीपीएल परिवार के वृद्ध किसान तुलो यादव (70 वर्ष) का फूस का घर जल कर स्वाहा हो गया़ जिसमें लगभग पचास हजार की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी़ आग लगने का कारण चूल्हे की चिंगारी बतायी जा रही है़

पीडि़त किसान तुलो यादव ने बताया कि इस अग्निकांड में समूचा घर सहित दस हजार रूपये नकद, जमीन के कागजात, बीपीएल कार्ड, राशन कूपन, भोटर आइकार्ड, एक क्विंटल मकई, एक क्विंटल चावल के साथ-साथ पहनने एवं बिछाने का सारा कपड़ा भी जल गया़ पूरे घर में उपयोग लायक एक सामान भी नहीं बची़ आग लगने की घटना की बाद ग्रामीण तो जुटे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी़

घटना की जानकारी के बाद पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव, सरपंच प्रदीप यादव, रोहित यादव सहित कई लोग सेजवा गांव पहुंचे और पीड़ित किसान को सांत्वना दी. इधर कटोरिया की नवनिर्वाचित विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने पीडित किसान को आपदा राहत कोष से शीघ्र मुआवजा एवं राहत सामग्री देने का निर्देश कटोरिया बीडीओ सह सीओ को दिया है़

चूंकि इस घटना के बाद पीड़ित किसान तुलो यादव, पत्नी मालती देवी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियां खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने को विवश हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version