उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य रजौन. लोक आस्था और विश्वास का महापर्व छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. रजौन प्रखंड के राजवनेश्वर तालाब, कतरिया नदी, कदवा, कोल्हनी, राजडांढ, बनगांव, नरीपा, ओडहारा, सोहानी, सिंहनान, खिड्डी, लकडा, भूसिया, उपरामा सहित कई घाटों पर बुधवार की सुबह उगते हुए […]
उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य रजौन. लोक आस्था और विश्वास का महापर्व छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. रजौन प्रखंड के राजवनेश्वर तालाब, कतरिया नदी, कदवा, कोल्हनी, राजडांढ, बनगांव, नरीपा, ओडहारा, सोहानी, सिंहनान, खिड्डी, लकडा, भूसिया, उपरामा सहित कई घाटों पर बुधवार की सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. वहीं प्रखंड के पुनसिया स्थित भुआसन पोखर पर भगवान भास्करकी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न छठ घाटों पर उमड़ी. ————————-बालू लदा ट्रैक्टर जब्त रजौन. रजौन प्रखंड के रूपसा घाट से थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध ने बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष श्री बुद्ध ने बताया कि प्रतिबंधित घाटों से अवैध उत्खनन करने का मामला वाहन मालिक पर दर्ज किया गया है.