profilePicture

30 को सुविधाओं की मांग को ले किसान देंगे धरना

30 को सुविधाअों की मांग को ले किसान देंगे धरनाफोटो 19 बांका 12 : बैठक में उपस्थित अतिथि व किसान शंभुगंज. विवाह भवन शंभुगंज में गुरुवार को भारतीय किसान संघ बिहार प्रदेश के इकाई शंभुगंज की बैठक संघ के प्रखंड संयोजक संजय कुमार पंजीकार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के मुख्य अतिथि संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:36 PM

30 को सुविधाअों की मांग को ले किसान देंगे धरनाफोटो 19 बांका 12 : बैठक में उपस्थित अतिथि व किसान शंभुगंज. विवाह भवन शंभुगंज में गुरुवार को भारतीय किसान संघ बिहार प्रदेश के इकाई शंभुगंज की बैठक संघ के प्रखंड संयोजक संजय कुमार पंजीकार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार थे. बैठक में उपस्थित किसानों के बीच सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. साथ ही दिसंबर 2015 तक प्रखंड क्षेत्र में संघ का अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया. संघ द्वारा किसानों की समस्या की मांग को लेकर 30 नवंबर को जिला पदाधिकारी बांका के समक्ष एक दिवसीय धरना पर चर्चा की गयी. राजस्थान के जयपुर में होने वाले तीन दिवसीय 19, 20, 21 फरवरी 2016 अखिल भारतीय अधिवेशन पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भारतीय किसान संघ गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन है जो किसानों के बीच विगत 38 वर्षों से किसान हित का कार्य करता चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी पूरे देश के किसानों में आर्थिक विपन्नता के कारण निराश का भाव लगा है और अभाव के कारण लगभग 4 लाख किसान आत्म हत्या कर चुके है. 40 प्रतिशत किसान अपनी खेती छोड़ कर शहरों की ओर पलायन कर चुके है. कोई भी राजनीतिक पार्टी या सरकार किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है. केवल चुनाव के समय किसान हित की बात करते है अगर सरकार किसानों के हित की बात सोचते तो एक ही समय में छठा वेतन आयोग के बाद आज सातवां वेतन आयोग लागू करने की बात हो रही है, लेकिन किसान आयोग के एमएम स्वामीनाथन के सिफारिश को सरकार लागू नहीं कर रही है. किसानों की समस्या को लेकर पूरे प्रदेश में 30 नवंबर 15 को एक दिवसीय धरना प्रत्येक जिला में डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इस मौके पर संघ के प्रांतीय मंत्री उमेश महराणा, जिला महामंत्री लक्ष्मण यादव, जिला सह मंत्री विनय कुमार सिंह, पवन कुमार तोमर, बीडी सिंह, दिवाकर यादव, अखिलेश मिश्रा, रामदेव मंडल, प्रमोद सिंह, रघुनंदन मिश्र, प्रभुनाथ सिंह, किशोर मंडल, गिरीश मंडल आदि शामिल थे. किसानों की मुख्य मांग – कृषि उत्पादों के लागत के आधार पर किसानों को लाभकारी मूल्य मिले- कृषि उत्पाद की निश्चित निर्धारित मूल्य एवं निश्चित समय पर खरीद एवं भुगतान की व्यवस्था – जैविक कृषि के लिए प्रदेश के किसानों को पशु संवर्द्धन के लिए प्रोत्साहित करें- किसानों को जमीन की पासबुक उपलब्ध करायें- रबी फसल को लेकर किसानों को समय पर खाद बीज एवं कीटनाशक दवा उपलब्ध करायें- किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए अलग से किसान फीडर की व्यवस्था हो- नहर का आधुनिकीकरण कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले ——————–अनुश्रवण समिति की बैठकशंभुगंज. प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति मध्याह्न भोजन योजना की बैठक प्रखंड सभागार में 23 नवंबर को किया जायेगा. बैठक बीडीओ सह अध्यक्ष प्रखंड अनुश्रवण समिति मध्याह्न भोजन योजना शंभुगंज दीना मुर्मू की अध्यक्षता में की जायेगी. बैठक में अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य को भाग लेना अनिवार्य किया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड एमडीएम आर पी मनीष मिश्रा द्वारा दी गयी. ————पुत्र को गायब करने का आरोप शंभुगंज. थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव के अनिरुद्ध यादव द्वारा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मुकेश यादव को गायब करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही अजय यादव पिता स्व. छेदी यादव एवं बंधुडीह गांव के मुकेश यादव के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि अजय यादव एवं मुकेश यादव मेरे बेटे को काम करने के लिए अक्तूबर 15 को ही ले गया, लेकिन अजय यादव 12 नवंबर 15 को घर लौट गया है. जब अपने पुत्र के बारे में पूछे तो कुछ नहीं बोलता है. बार-बार अपनी बात बदलता रहता है. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि इसकी जानकारी अभी नहीं है कोई आवेदन भी नहीं मिला है. इसकी जानकारी अनिरुद्ध यादव द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि देकर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version