अक्षय नवमी आज, होगी आंवला वृक्ष की पूजा

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को अक्षय नवमी के मौके पर आंवला वृक्ष की पूजाश्रद्धापूर्वक की जायेगी़ इस दौरान महिलाएं आंवला पेड़ की छाया में बैठ कर कथा श्रवण कर नियमपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं. इसके बाद पुरोहित को श्रृंगार व कोहड़े में गुप्त दान भी किया जाता है़ इस गुप्त दान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:52 PM

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को अक्षय नवमी के मौके पर आंवला वृक्ष की पूजाश्रद्धापूर्वक की जायेगी़ इस दौरान महिलाएं आंवला पेड़ की छाया में बैठ कर कथा श्रवण कर नियमपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं. इसके बाद पुरोहित को श्रृंगार व कोहड़े में गुप्त दान भी किया जाता है़

इस गुप्त दान को कुष्मांड दान भी कहा जाता है़ पूजा के बाद आंवला के फल या पत्ते को भी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है़ अक्षय नवमी के मौके पर आंवला पेड़ के नीचे भोजन बनाकर ग्रहण करना फलदायी बताया गया है़ कटोरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में अक्षय नवमी के दिन मेले सा नजारा रहता है़

पूजन-सामग्री की हुई खरीदारीकटोरिया सहित आसपास के बाजारों में गुरुवार को विशेष चहल-पहल रही़ लोगों ने अक्षय नवमी को लेकर पूजन-सामग्री आदि की खरीदारी की़ बाजार में कोंहडे, श्रृंगार के सामान, धागा, आंवला फल, प्रसाद आदि की बिक्री हुई़ कटोरिया के अलावा सूइया, तेतरिया, राधानगर, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा, जयपुर आदि क्षेत्रों में भी शुक्रवार को अक्षय नवमी का पर्व मनाया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version