साढ़े नौ बजे तक कोहरे में लिपटा रहा शहर
साढ़े नौ बजे तक कोहरे में लिपटा रहा शहर फोटो 19 बीएएन 63 कटोरिया में सड़कों पर छाया कुहासाप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार की सुबह गुलाबी ठंड ने घने कोहरे के साथ दस्तक दी़ सुबह के साढ़े नौ बजे तक पूरा शहर व आसपास का इलाका कुहासे में लिपट रहा़ पहली सुबह […]
साढ़े नौ बजे तक कोहरे में लिपटा रहा शहर फोटो 19 बीएएन 63 कटोरिया में सड़कों पर छाया कुहासाप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार की सुबह गुलाबी ठंड ने घने कोहरे के साथ दस्तक दी़ सुबह के साढ़े नौ बजे तक पूरा शहर व आसपास का इलाका कुहासे में लिपट रहा़ पहली सुबह छाये इस कुहासे से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ़ खास कर सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई़ हालांकि कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली है़ सुबह साढ़े नौ बजे के बाद सूर्य की रोशनी जैसे-जैसे फैली, कुहासा छंटता गया़ इसके बाद आम जनजीवन पुन: पटरी पर दौड़ती नजर आयी़ कुहासे के कारण स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों, मजदूरी पर जाने वाले मजदूरों, रिक्शा-ठेला चालकों आदि को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा़ कटोरिया के अलावा राधानगर, भैरोगंज, सूइया, तेतरिया, करझौंसा, जमदाहा इलाकों में भी गुरुवार को कुहासा छाया रहा़