पथरा गांव में चार दिवसीय जगधात्री पूजा आरंभ, कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
पथरा गांव में चार दिवसीय जगधात्री पूजा आरंभ, कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब फोटो 19 बांका 19 : कलश यात्रा में निकाली गयी झांकी प्रतिनिधि, बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में गुरुवार से मां जगधात्री पूजा आरंभ हो गयी.पूजा को लेकर कलश स्थापना की अनोखी परंपरा के मुताबिक गांव की महिलाओं एवं युवतियों […]
पथरा गांव में चार दिवसीय जगधात्री पूजा आरंभ, कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब फोटो 19 बांका 19 : कलश यात्रा में निकाली गयी झांकी प्रतिनिधि, बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में गुरुवार से मां जगधात्री पूजा आरंभ हो गयी.पूजा को लेकर कलश स्थापना की अनोखी परंपरा के मुताबिक गांव की महिलाओं एवं युवतियों ने बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित पवित्र सरोवर से कलश पात्र में जल भर कर भव्य कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कलश शोभा यात्रा में शामिल राम सीता एवं लक्ष्मण की विशेष झांकी को देखने लोगों का हुजूम सड़क किनारे उमड़ पड़ा.कलश शोभा यात्रा के लबोखर पड़घड़ी के रास्ते पथरा जगधात्री मंदिर पहुंचने के के उपरांत वैदिक रीति रिवाज से कलश स्थापना की गयी. इस दौरान विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार एवं घंटे घडि़याल की मधुर संगीत से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा. जानकार बताते हैं कि गांव में करीब 55 साल पूर्व जगधात्री मां की पूजा करने के प्रमाण मिलते हैं. माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से पथरा जगधात्री मां की पूजा अर्चना में हिस्सा लेते हैं मां उनकी मन मांगी मुराद पूरी करती हैं. पूजा को लेकर एक ओर जहां पूरा पथरा दुल्हन की तरह सज कर तैयार है वहीं मंदर परिसर को बड़े ही मनमोहक ढंग से बिजली के खास बल्ब से सजाया गया है. जिससे शाम ढलते ही मंदिर की अनुपम छटा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. दूरी तरफ पूजा के मौके पर ग्रामीण युवाओं द्वारा 21 एवं 22 नवंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है. जबकि इस दौरान नृत्य गुरु पंकज कुमार एवं नृत्यांगना श्वेता भारती भी कार्यक्रम में शरीक होगी. पूजा को लेकर कई खेल तमाशे वाले दुकानदारों ने भी मेला परिसर में अपना डेरा डाल दिया है. पूजा आयोजन को लेकर समस्त पथरा गांव वासी तन मन धन से अपनी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.