खुले में शौच मुक्त बना ददनीचक एवं बेलडीहा

खुले में शौच मुक्त बना ददनीचक एवं बेलडीहाफोटो 19 बांका 21 : दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी बेलहर. विश्व शौचालय दिवस के मौके पर प्रखंड अंतर्गत सूर्यकाना बेलडीहा पंचायत के केलाबाड़ी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत के दो वार्ड ददनीचक एवं बेलडीहा केलाबाड़ी को खुले में शौच मुक्त गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:15 PM

खुले में शौच मुक्त बना ददनीचक एवं बेलडीहाफोटो 19 बांका 21 : दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी बेलहर. विश्व शौचालय दिवस के मौके पर प्रखंड अंतर्गत सूर्यकाना बेलडीहा पंचायत के केलाबाड़ी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत के दो वार्ड ददनीचक एवं बेलडीहा केलाबाड़ी को खुले में शौच मुक्त गांव में शिरकत कर लेने पर वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों को सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी, जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह एवं पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. दोनों पंचायत में कुल 245 घरों में शौचालय का निर्माण विभाग, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के द्वारा लगातार प्रयास से हो सका. इस पर कार्यपालक अभियंता श्री चौधरी ने सभी को धन्यवाद देते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगों से इस प्रकार पंचायत के अन्य वार्ड एवं ग्राम को भी खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गयी. इसके साथ ही शौचालय बना लिये परिवार को प्रोत्साहन राशि की भुगतान जल्द ही शत प्रतिशत करा देने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, प्रखंड समन्वयक मदन कुमार, सरपंच निर्मल सिंह, वार्ड सदस्य अरविंद राम, नीतू देवी के साथ सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. ——————-

Next Article

Exit mobile version