आधुनिक तकनीक से किसान बनेंगे अत्मनिर्भर : प्रमुख फोटो : 20 बांका 9 : कार्यशाला का उद्घाटन करते लोग प्रतिनिधि, बाराहाट आज तकनीक का युग है. हर कोई हर क्षेत्र में कम लागत के बल पर अधिक मुनाफा कमाने की ओर अग्रसर हैं. किसानों को भी अपनी शक्ति और अपना हुनर दिखाना होगा. इसके साथ ही आधुनिक तकनीक अपनाते हुए हम घर ,समाज और देश में खुशहाली ला सकते हैं. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख राजेश यादव ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में आयोजित रवि महोत्सव के मौके पर किसानों के के बीच कही. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरु आत प्रखंड प्रमुख राजेश यादव बीडीओ इरफान अकबर , बीएओ राजीव कुमार जिरापु ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में शामिल मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार एवं डॉ धमेंद्र कुमार ने किसानों को नम तकनीक एवं श्री विधि से खेती करने के गुरु बताते अधिकारियों ने फसल बोआई से लेकर फसल संरक्षण पर किसानों के बीच विस्तार से चर्चा की. वही बीएओ राजीव कुमार जिरापू ने कार्यक्रम के दौरान किसानों को बताया कि 15 पंचायत के कुल 292 किसानों का चयन जीरों टीलेज से खेती के लिये किया गया है. जिन्हें सरकार के द्वारा कुल 2860 रुपये का किट उपलब्ध कराया जायेगा. साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रखंड के 56 गांव का चयन चना बोआई के लिया किया गया है.जिसमें चयनित किसानों को 8 किलो चना दिया जायेगा. जबकि गेंहू के लिये चयनित 74 गांव में किसानों को अनुदानित मूलय पर 20 किलों गेंहू के बीच उपलब्ध कराये जायेगें.दूसरी तरफ 76 गांव में मसूर के बीच का वितरण किया जायेगा. मौके पर कार्यक्रम में शामिल क्षेत्र के किसान बाना सिंह, श्री कांता यादव, सुरेश यादव कृषि विभाग के किसान सलाहकार सुबोध कुामर, पंकज कुमार, राजीव कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आधुनिक तकनीक से किसान बनेंगे अत्मनर्भिर : प्रमुख
आधुनिक तकनीक से किसान बनेंगे अत्मनिर्भर : प्रमुख फोटो : 20 बांका 9 : कार्यशाला का उद्घाटन करते लोग प्रतिनिधि, बाराहाट आज तकनीक का युग है. हर कोई हर क्षेत्र में कम लागत के बल पर अधिक मुनाफा कमाने की ओर अग्रसर हैं. किसानों को भी अपनी शक्ति और अपना हुनर दिखाना होगा. इसके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement