भगवान से मांगी परिवार की सुख-समृद्धि

कटोरिया : अक्षय नवमी के मौके पर शुक्रवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना कर ब्राह्मण को कुष्मांड-दान किया़ इस मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया परिसर में पुराने आंवला पेड़ के नीचे दिन भर मेले सा नजारा रहा़ यहां महिलाओं व युवतियों ने पहले हाथ में धागा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:57 PM

कटोरिया : अक्षय नवमी के मौके पर शुक्रवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना कर ब्राह्मण को कुष्मांड-दान किया़ इस मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया परिसर में पुराने आंवला पेड़ के नीचे दिन भर मेले सा नजारा रहा़ यहां महिलाओं व युवतियों ने पहले हाथ में धागा लेकर आंवला वृक्ष की 108 बार परिक्रमा किया़

इसके बाद पूजन स्थल पर मौजूद पुरोहितों से संजय-धनंजय दो भ्राता की कहानी सुनने के बाद कुष्मांड दान भी दिया़ कुष्मांड दान में श्रृंगार-प्रसाधन और कोंहड़े के भीतर द्रव्य रख कर गुप्त दान कर लाल कपड़े में लपेट कर ब्राह्मण को दान दिया़ इसके बाद श्रद्धालुओं ने आंवला पेड़ की छाया में आंवले का फल व पत्ते को प्रसाद के रूप में ग्रहण भी किया़

कई श्रद्धालुओं ने पेड़ के नीचे ही भोजन भी ग्रहण किया़ अक्षय नवमी को लेकर सुबह से लेकर दिन भर यहां मेले सा नजारा दिखा़ पूजन-स्थल के ईद-गिर्द गुपचुप, चाट, झालमुढी आदि की कई दुकानें भी सजी थी़ जहां खास कर बच्चों, युवतियों व महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही़

कटोरिया के अलावा राधानगर, सूइया, तेतरिया, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा, जयपुर आदि इलाकों में भी श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ आंवला वृक्ष की पूजा की़ कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक पांडे, गुलाबी पांडे, प्रियव्रत पांडे, बब्लू पांडे आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version