छापामारी कर प्रेमी जोड़ी को किया गिरफ्तार
छापामारी कर प्रेमी जोड़ी को किया गिरफ्तार बेलहर : थाना क्षेत्र के रांगा गांव से तीन माह पूर्व दुमका से भाग कर शादी करके अपने घर में रह रहे प्रेमी जोड़े को गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर गिरफ्तार कर दुमका पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. दुमका नगर थाना के पुरानी हिजला रोड से 9 […]
छापामारी कर प्रेमी जोड़ी को किया गिरफ्तार
बेलहर : थाना क्षेत्र के रांगा गांव से तीन माह पूर्व दुमका से भाग कर शादी करके अपने घर में रह रहे प्रेमी जोड़े को गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर गिरफ्तार कर दुमका पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. दुमका नगर थाना के पुरानी हिजला रोड से 9 अगस्त को भाग कर शादी कर लेने के बाद रांगा गांव के विजय कुमार ठाकुर अपने घर में रह रहा था. लड़की बबली कुमारी पुरानी हिजला रोड के रहने वाली थी.
जिसके पिता ने इन दोनों के भाग कर शादी करने पर लड़का विजय कुमार ठाकुर पर दुमका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिस पर दुमका नगर थाना से एसआई बेना किस्कू के साथ बेलहर थाना के सअनि मनोहर सिंह ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. जिसे दुमका पुलिस अपने साथ ले गयी.
भैंसूर ने की मारपीट
बेलहर :थाना क्षेत्र के बेलडीहा भलनी गांव की कविता देवी ने थाना में एक आवेदन देकर अपने भैसूर अरुण सिंह, गोतनी व उसके बेटा हिमांशु पर मारपीट करने एवं गलत नियत से कपड़ा फाड़ देने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि मेरे पति नासिक में मजदूरी करता है.
मुझे अकेले पाकर उक्त लोग मेरे साथ हमेशा गाली गलौज एवं मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिया तथा थाना जो पर फिर मारकर बरबाद कर देने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मंत्री बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष बेलहर .
बांका सांसद जय प्रकाश नारायण यादव के भाई राजद विधायक विजय प्रकाश को बिहार विधान सभा सरकार में मंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, परमानंद यादव, जमाल उद्दीन, प्रदीप कुमार भगत, ब्रजेश यादव, श्याम दास आदि ने बधाई दी है.