संतोषजनक काम नहीं करने वाले आरपी को करें चयन मुक्त : डीएम

संतोषजनक काम नहीं करने वाले आरपी को करें चयन मुक्त : डीएम फोटो : 20 बांका 5 : बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारी बांका. संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले आरपी को चयन मुक्त करने की कार्रवाई करना आरंभ कर दें. उक्त निदेश शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा निलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:14 PM

संतोषजनक काम नहीं करने वाले आरपी को करें चयन मुक्त : डीएम फोटो : 20 बांका 5 : बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारी बांका. संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले आरपी को चयन मुक्त करने की कार्रवाई करना आरंभ कर दें. उक्त निदेश शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा निलेश देवरे ने दी. स्थानीय टाउन हॉल के समीप एमडीएम कार्यालय में आयोजित एमडीएम की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी. सभी विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे चावल बैठक के दौरान सबसे पहले उन्होंने एक एक कर एमडीएम से संबंधित सभी फाइल को देखते हुए एमडीएम प्रभारी से जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने एमडीएम योजना के चावल को विद्यालय तक पहुंचाने वाले संवेदक को भी कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया कि किसी भी सूरत में विद्यालय में चावल की कमी नहीं हो. अगर विद्यालय प्रधान के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत एमडीएम प्रभारी को मिलती है तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई तय है. मीनू के अनुसार बने एमडीएम वहीं सभी विद्यालय प्रधान को जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि अगर किसी विद्यालय में एमडीएम के मीनू के अनुसार खाना नहीं मिलता है तो उस विद्यालय के प्रधान को तत्काल स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई करें. वहीं एमडीएम योजना के सुचारू रुप से संचालन हेतु सभी प्रखंड के आरपी से भी जिलाधिकारी ने जवाब तलब किया. जिलाधिकारी ने एमडीएम प्रभारी को आदेश दिया कि सभी आरपी के सेवा विस्तार से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की जाय और उस दौरान अगर किसी आर पी का कार्य संतोषपद्र नहीं है तो उनके चयन मुक्त करने की कार्रवाई सूनिश्चित करें.एमडीएम डीपीओ से पूछा गया स्पष्टीकरण इस दौरान मध्याह्न भोजन समीक्षा बैठक की पूर्ण तैयारी के साथ नहीं रहने को लेकर एमडीएम प्रभारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया. इस दौरान डीडीसी प्रदीप कुमार, प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न भोजन सुशीला शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा मोकिब अहमद, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना धीरेंद्र झा, डीएम एसएफसी सुशील कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version