profilePicture

अक्षय नवमीं पर हुआ पौधारोपण

अक्षय नवमीं पर हुआ पौधारोपण फोटो 20 बांका 12 पौधा रोपण करने शिक्षक बांका. समुखिया मोड़ के राजपुर स्थित एस के पी विद्या बिहार में वन विज्ञान केंद्र सुपाहा के सौजन्य से ऑवला का पौधा लगाया गया. पौधा रोपण के दौरान जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने कहा अक्षय नवमीं ऑवला के लिए प्रसिद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:14 PM

अक्षय नवमीं पर हुआ पौधारोपण फोटो 20 बांका 12 पौधा रोपण करने शिक्षक बांका. समुखिया मोड़ के राजपुर स्थित एस के पी विद्या बिहार में वन विज्ञान केंद्र सुपाहा के सौजन्य से ऑवला का पौधा लगाया गया. पौधा रोपण के दौरान जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने कहा अक्षय नवमीं ऑवला के लिए प्रसिद्ध है. विटामिन सी सबसे अधिक ऑवले में ही पाया जाता है. इसके सेवन से कई बीमारी दूर रहती है. छात्रों को छात्र जीवन से ही फल पौधे लगा कर प्रकृति सेवा करनी चाहिए. इस अवसर पर प्राचार्य मानस पाठक ने छात्रा को पर्यावरण सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर शिक्षिका नीलम सिंह, कैलाश झा, लाला चौधरी, दिलीप सिंह, भरत नाट्यम, जयंती देवी, नेहरू , सौरभ कश्यप, लक्ष्मण सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक कर्मचारी गण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version