रजौन के बजाय कटोरिया हो बीआरसी में प्रशक्षिण

रजौन के बजाय कटोरिया हो बीआरसी में प्रशिक्षण प्रशिक्षुअों ने जिलाधिकारी को कि दिया हस्ताक्षरित आवेदनप्रतिनिधि, कटोरियालंबी दूरी, जर्जर सड़क और सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रखंड के प्रशिक्षु शिक्षकों ने सत्र 2013-15 हेतु डीइएलइडी सेमेस्टर-फोर के शिक्षण केंद्र को रजौन प्रखंड संसाधन केंद्र से बदल कर कटोरिया बीआरसी में कराने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

रजौन के बजाय कटोरिया हो बीआरसी में प्रशिक्षण प्रशिक्षुअों ने जिलाधिकारी को कि दिया हस्ताक्षरित आवेदनप्रतिनिधि, कटोरियालंबी दूरी, जर्जर सड़क और सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रखंड के प्रशिक्षु शिक्षकों ने सत्र 2013-15 हेतु डीइएलइडी सेमेस्टर-फोर के शिक्षण केंद्र को रजौन प्रखंड संसाधन केंद्र से बदल कर कटोरिया बीआरसी में कराने की मांग की है़ प्रखंड के लगभग ढाई दर्जन प्रशिक्षु शिक्षकों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर शिक्षण केंद्र बदलने की मांग की है़ आवेदन पत्र की प्रतिलिपि प्राचार्य डयट बांका, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी) पटना को भी भेजी गयी है़ आवेदन में शिक्षकों ने बताया है कि कटोरिया व चांदन प्रखंड के सभी शिक्षक सेमेस्टर-फोर का डीइएलइडी का प्रशिक्षण रजौन बीआरसी में हो रहा है़ सभी शिक्षकों को कटोरिया व चांदन से रजौन बीआरसी पहुंचने में लगभग 55 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है़ जिससे उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है़ जर्जर हो चुके सड़क पर लंबी दूरी तय कर प्रशिक्षण केंद्र पहुंचने में जान जोखिम में रहता है़ हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है़ कठिन यात्रा के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने में भी असुविधा होती है़ शिक्षकों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से शीघ्र शिक्षण केंद्र को कटोरिया में शिफ्ट कराने की मांग की है़ चूंकि पूर्व के तीन सेमेस्टर का प्रशिक्षण कटोरिया बीआरसी में ही कराया गया है़ मांग करने वालों में दिलीप कुमार, उदय शंकर, विजय कुमार सिंह, संगीता कुमारी, अनुज कुमार, नीतू कुमारी, सुनंदा कुमारी, मीना कुमारी, मो नौसाद, संदीप कुमार, प्रीति कुमारी, अनुभा भारती, अनिता कुमारी, कंचन कुमारी, बेबी कुमारी, विजय कुमार यादव, कल्याणी कुमारी, श्रीकांत पासवान, ललिता देवी, एसबी पंडित, संगीता कुमारी मंडल, राजकुमार दास, शिवचरण दास, राजेश कुमार अमर, टिम्पी कुमारी, मधुमाला कुमारी, मो महताब, किरण कुमारी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version