पंचायत चुनाव 2016 : नवंबर के अंत तक मतदाता सूची का खंडीकरण
पंचायत चुनाव 2016 : नवंबर के अंत तक मतदाता सूची का खंडीकरण प्रतिनिधि, कटोरियायूं तो अभी पंचायत चुनाव 2016 की बिगुल औपचारिक रूप से नहीं बजा है़ लेकिन अनौपचारिक ढंग से प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है़ शनिवार को हाई स्कूल कटोरिया के सभाकक्ष में वरीय प्रेक्षक सह बीडीओ प्रेमप्रकाश एवं […]
पंचायत चुनाव 2016 : नवंबर के अंत तक मतदाता सूची का खंडीकरण प्रतिनिधि, कटोरियायूं तो अभी पंचायत चुनाव 2016 की बिगुल औपचारिक रूप से नहीं बजा है़ लेकिन अनौपचारिक ढंग से प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है़ शनिवार को हाई स्कूल कटोरिया के सभाकक्ष में वरीय प्रेक्षक सह बीडीओ प्रेमप्रकाश एवं सीओ विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बीएलओ, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं पर्यवेक्षकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई़ बैठक में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के खंडीकरण का कार्य वार्ड स्तर पर किया जायेगा़ जिसे नवंबर माह के अंतिम तिथि तक हर हाल में पूरा करना है़ मतदाता सूची के विखंडीकरण में बीएलओ एवं पंचायत सचिव की भूमिका अहम होगी़ जिसमें विकास मित्र सहयोग एवं पर्यवेक्षक मोनिटरिंग करेंगे़ विखंडीकरण कार्य की निगरानी जिला से नियुक्त पर्यवेक्षक विभूति चरण चौधरी करेंगे़ मौके पर पर्यवेक्षक सह जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, एमओ मनोज कुमार, बीसीओ प्रमोद कुमार, बीएसएस मधु, बीइओ अशोक कुमार, बीएओ प्रहलाद मिश्र के अलावा प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद थे़