धोरैया प्रखंड में खुलेगी 49 नयी पीडीएस दुकान

पीडीएस की नयी दुकानों के लिए एमओ ने की स्थलीय जांच प्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया प्रखंड में नयी जनवितरण प्रणाली दुकानों के खुलने के मद्देनजर प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा द्वारा स्थलीय जांच प्रारंभ कर दी गयी है़ इस बाबत शनिवार को एमओ द्वारा दो पंचायतों में प्राप्त आवेदन के आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:05 PM

पीडीएस की नयी दुकानों के लिए एमओ ने की स्थलीय जांच प्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया प्रखंड में नयी जनवितरण प्रणाली दुकानों के खुलने के मद्देनजर प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा द्वारा स्थलीय जांच प्रारंभ कर दी गयी है़ इस बाबत शनिवार को एमओ द्वारा दो पंचायतों में प्राप्त आवेदन के आलोक में गांव पहुंच आवेदनों का भौतिक अवलोकन किया गया़ एमओ ने बताया कि धोरैया प्रखंड के बीस पंचायतों में से 18 पंचायतों में कुल 49 पीडीएस दुकानों की नयी रिक्तियां है़ रिक्तियों के विरुद्ध कुल 332 आवेदन जमा हुए हैं. शनिवार को घसिया पंचायत के पांच एवं कुरमा से आये पांच आवेदनों की जांच स्थल पर पहुंच कर की गयी़ आवेदनकर्ताओं के जमीन के पेपर, गोदाम की क्षमता, दुकान का पोजिशन, शैक्षणिक योग्यता तथा जाति प्रमाण पत्र की जांच की गयी़ साथ ही पीडीएस का अनाज पहुंचने हेतु सड़क मार्ग की भी स्थिति का अवलोकन किया गया़ प्राप्त सभी आवेदनों की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट एसडीओ को सौंपेंगे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके़

Next Article

Exit mobile version