छात्रा का हत्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय
बांका : टाउन थाना क्षेत्र के ककना गांव में पिछले 17 नवंबर को एक स्कूली छात्रा शव मिला था. छात्रा के पिता ने अपने पड़ोसी पर ही दुष्कर्म कर उसकी हत्या का मामला दर्ज कराया था. लेकिन मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्राेश है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी की […]
बांका : टाउन थाना क्षेत्र के ककना गांव में पिछले 17 नवंबर को एक स्कूली छात्रा शव मिला था. छात्रा के पिता ने अपने पड़ोसी पर ही दुष्कर्म कर उसकी हत्या का मामला दर्ज कराया था. लेकिन मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्राेश है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को ग्रमीण एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
मालूम हो छठ पूजा को लेकर ककना गांव निवासी कैलाश पंडित के पुत्री पूजा कुमारी बगल स्थित विमल सिंह के घर दूध का बरतन लाने के लिए गयी थी. उसके बाद पूजा अपने घर नहीं लौटी. परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का पता नहीं चला. दूसरे दिन पूजा का शव घर से सटे एक गड्ढे में मिला. ग्रामीणों ने शव देख कर परिजन व पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इसके बाद परिजनों ने गांव के ही सुभाष चौधरी सहित उनके दो पुत्र को नाम दर्ज कर उसे अभियुक्त बनाया था. पुलिस ने सुभाष को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गयी. शनिवार को छात्रा के परिजन व दर्जनों ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे.
छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का गांव के ही लोगों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. आवेदन में विमल सिंह, नितिकेश कुमार, रितिकेश कुमार, निधिकेश कुमार पर दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने जल्द से जल्द सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों को जल्द से जल्द सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय का भरोसा दिया.