बीपीएससी के पीटी में पांच छात्रों ने मारी बाजी

बीपीएससी के पीटी में पांच छात्रों ने मारी बाजी फोटो : 22 बांका 3 से 7: 3 : डा बी आर अंबेदकर4: मिथुन कुमार5: रंधीर कुमार6: राज कुमार7: सौरभ सुमन बांका. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के पीटी के परिणाम आया, जिसमें शहर के एमयूसीसी में वैशाली के वर्तमान डीसीएलआर ललित कुमार के नेतृत्व में तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:58 PM

बीपीएससी के पीटी में पांच छात्रों ने मारी बाजी फोटो : 22 बांका 3 से 7: 3 : डा बी आर अंबेदकर4: मिथुन कुमार5: रंधीर कुमार6: राज कुमार7: सौरभ सुमन बांका. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के पीटी के परिणाम आया, जिसमें शहर के एमयूसीसी में वैशाली के वर्तमान डीसीएलआर ललित कुमार के नेतृत्व में तैयारी कर रहे आठ छात्रों में से पांच छात्रों ने बाजी मारी. एमयूसीसी के निदेशक रजिक राज ने बताया कि उनके यहां जनवरी 2014 से नि शुल्क कक्षा आरंभ की गयी थी. जिसमें करीब पचास छात्र- छात्राओं ने नामांकन कराया था. डीसीएलआर श्री कुमार के नेतृत्व में पढ़ाई आरंभ की गयी थी. लगातार जांच होने के बाद अंत में आठ छात्र बचे थे. जिसने पीटी की परीक्षा दी थी. उसमें से पांच छात्र पीटी निकालने में कामयाब हुए. छात्रों की तैयारी में ललित कुमार के अलावे एडीएसएस कुमार सत्यकाम, संस्थान के निदेशक राजिक राज भी शामिल थे. इस वक्त दूसरे बैच का संचालन किया जा रहा है. सफल छात्रों में मिथुन कुमार ( क्रमांक 450971), डॉ बीआर वर्णवाल (क्रमांक 375678), रंधीर कुमार (क्रमांक 350642), राज कुमार ( क्रमांक 350644) तथा सौरभ सुमन ( क्रमांक 375640) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version