शंभुगंज : आस्था फाउंडेशन बांका के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार का आयोजन खेल मैदान रमचुआ में किया गया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन अरुणा मिश्रा थी. फाइनल मैच एमएसीसी छत्रहार पंचायत एवं एन वाईसीसी कुर्मा पंचायत के बीच खेला गया.
छत्रहार टीम के कप्तान बलराम कुमार एवं कुर्मा पंचायत के कप्तान रौशन कुमार के द्वारा टॉस खेला गया. टॉस कुर्मा पंचायत की टीम के द्वारा जीत कर बैंटिंग किया गया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन रामचुआ पंचायत की मुखिया प्रतिमा सिंह ने फीता काट कर किया. मुखिया द्वारा दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया गया. इस दौरान श्रद्धांजलि भी दिया गया. यह मैच 16-16 ओवरों का खेला गया.
कुर्मा पंचायत के खिलाड़ी द्वारा 15 ओवर से ज्यादा खेल कर 10 विकेट पर 110 रन बनाया. वहीं छत्रहार पंचायत के खिलाड़ी द्वारा 6 विकेट खोकर 15 ओवर में 113 रन बनाकर जीत हासिल की. मैन ऑफ द सीरीज भरतशीला पंचायत के बासुदेव कुमार, वेस्ट खिलाड़ी कुर्मा के सागर कुमार, सफल गेंदबाज छत्रहार के मालिक कुमार बना.
निर्णायक की भूमिका आकाश कुमार एवं नीरज कुमार ने की. उदघोषक गौरी शंकर कुमार सोनू ने निभायी. इस दौरान फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के खेल का आयोजन सभी प्रखंड में किया जायेगा. सभी पंचायत से प्रतिभावान बच्चों को तलाश कर उनके भविष्य का निर्माण कराया जायेगा. जिला खेल संघ के मार्फत चयनित खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे गांव के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकें.
वहीं मुख्य अतिथि अरुणा मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल का अंतिम छन खिलाड़ी और दर्शक के लिए काफी रोमांच वाला होता है. उन्होंने कहा कि इस जिले के बच्चे के लिए जो प्लेटफार्म होना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. कौशल सिंह ने जो प्रयास किया है वह सराहनीय है. वहीं अरुणा मिश्रा के कोच तरुण मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे वैसे जगह आने का मौका मिला जहां खिलाड़ी मेहनत करते है.
मेहनत करने पर खिलाड़ी को सफलता मिलती है. कार्यक्रम का संबोधन जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु चक्रवर्ती, जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा, जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष प्रो विश्वजीत सिंह, जिला अंपायर लालमणि मिश्रा आदि ने किया.
इस मौके पर शिशिर कुमार झा, राजीव कुमार मिश्रा, रमन सिंह, रामाशिस सिंह, पिंकु कुमार, श्रीनिवास सिंह, सुधांशु शेखर, धीरज सिंह, टिंकु तिवारी, ध्रुव सिंह, गौकुल प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मंगल सिंह, ददन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
80 बच्चों को दे रही हैं नि:शुल्क प्रशिक्षणप्रभात खबर से बात करती हुए नेशनल चैंपियन अरुणा मिश्रा ने बताया कि वह तीन बार चैंपियन रह चुकी है.
एशियन गेम में 02 बार, वर्ल्ड पुलिस गेम में 02 बार तथा लगातार पांच वर्ष तक वह नेशनल चैंपियन रही हैं. उन्होंने बताया कि वह जमशेदपुर में विरसा मुंडा बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर खोल कर 80 बच्चे को नि: शुल्क प्रशिक्षण दे रही है. वहीं उनकी बहन झारखंड टीम की कोच है.