19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनाये गये हैं 62 मतदान केंद्र

जिले में बनाये गये हैं 62 मतदान केंद्र पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, मतदान आजजोनल दंडाधिकारी के वाहन में होगा वायरलेस सेटपदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा वाहनमतदान केंद्रों की होगी भागीदारीबांका, रजौन, बाराहाट, बौंसी, चांदन, धोरैया, कटोरिया, चांदन, फुल्लीडुमर एवं शंभूगंज में पैक्स चुनाव आजबनाया गया है नियंत्रण कक्षनियंत्रण कक्ष का नंबर है 06424-222304फोटो […]

जिले में बनाये गये हैं 62 मतदान केंद्र पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, मतदान आजजोनल दंडाधिकारी के वाहन में होगा वायरलेस सेटपदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा वाहनमतदान केंद्रों की होगी भागीदारीबांका, रजौन, बाराहाट, बौंसी, चांदन, धोरैया, कटोरिया, चांदन, फुल्लीडुमर एवं शंभूगंज में पैक्स चुनाव आजबनाया गया है नियंत्रण कक्षनियंत्रण कक्ष का नंबर है 06424-222304फोटो : 23 बांका 12 और 13 : बैठक करते पदाधिकारी व उपस्थित अधिकारी बांका. जिले में मंगलवार को शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी ने सभी जोनल, सुपर जोनल, दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतदान हर हाल में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष हो इसका ध्यान रखना है. कहीं भी यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने का प्रयास करें तो वैसे लोगों से शक्तिपूर्वक निबटने को तैयार रहें. जिलाधिकारी ने सभी जोनल दंडाधिकारियों को अपने अपने वाहनों में वायरलेस सेट लगवाने का निर्देश दिये. जिन पदाधिकारियों के पास विभागीय वाहन ना हो उन्हें परिवहन विभाग से वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. मंगलवार होने वाले चुनाव के लिए आज ही सभी पीठासीन पदाधिकारियों को आवश्यक समान जैसे वैलेट पेपर, वैलेट बॉक्स, पेपर सील आदि समान उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. 35 पैक्सों के लिए होंगे चुनावमालूम हो कि मंगलवार को जिले के बांका, रजौन, बाराहाट, बौंसी, चांदन, धोरैया, कटोरिया, चांदन, फुल्लीडुमर एवं शंभूगंज में पैक्स चुनाव कराया जा रहा है. जिसमें धोरैया में पांच पैक्स, रजौन में तीन, फुल्लीडुमर में छह, बौंसी में चार, चांदन में दो, शंभूगंज में चार, बाराहाट में पांच, कटोरिया में एक एवं बांका में पांच पैक्स में चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए प्रखंडों में 66 मतदान केंद्र बनाये गये है. शांतिपूर्वक मतदान हेतु जिले में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका नंबर 06424-222304 है. बीडीअो व सीअो होंगे जाेनल दंडाधिकारीसभी प्रखंडों में जोनल दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ एवं सीओ को भी नियुक्त किया गया है. जबकि सुपर जोनल दंडाधिकारी के तौर पर धोरैया प्रखंड के लिए डा. संजय कुमार वरीय उपसमाहर्ता बांका, रजौन में सुशील कुमार, प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम बांका, फुल्लीडुमर में डा सत्यकाम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बांका, बौंसी में धीरेंद्र कुमार झा वरीय उप समाहर्ता बांका, चांदन में विरेंद्र कुमार सिंह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बांका, शंभूगंज में राकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता बांका, बाराहाट में नीरज कुमार वरीय उपसमाहर्ता बांका, कटोरिया में मुकेश कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी बांका, तथा बांका प्रखंड में विरेंद्र कुमार तरुण कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बांका को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें