भगवान पर नये फसल अर्पित करने के बाद लोगों ने किया ग्रहण

बांका : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों सोमवार को नवान्न पर्व को आस्था के साथ लोगों मनाया. इसको लेकर किसानों ने अपने नये धान की फसल की चूड़ा व चावल को तैयार कर भगवान पर अर्पित किये. इस पर्व की ऐसी मान्यता है कि किसान जब तक नये फसल को तैयार कर नवग्रह लकड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:59 PM

बांका : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों सोमवार को नवान्न पर्व को आस्था के साथ लोगों मनाया. इसको लेकर किसानों ने अपने नये धान की फसल की चूड़ा व चावल को तैयार कर भगवान पर अर्पित किये. इस पर्व की ऐसी मान्यता है कि किसान जब तक नये फसल को तैयार कर नवग्रह लकड़ी के साथ हवन में नहीं देते है,तब तक अन्य को ग्रहण नहीं करते है.

हवन करने के बाद नये चावल, चूड़ा, मूली, केला, दूध, दही सहित पंचमेवा मसाला के साथ अन्य पूजन सामग्री को लेकर अपने खेत, खलिहान में चढ़ाते हैं. इसके बाद गाय को खिलाने के बाद ही घर के सभी सदस्य के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है. वहीं क्षेत्र के कई गांवों में 30 नवंबर को नवान्न पर्व मनायेगा जो अगहन माह में पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version