सड़क दुर्घटना में एक जख्मी, भागलपुर रेफर
बौंसी : बिहार झारखंड के बार्डर पर झारखंड सीमा के भलजोर के समीप सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. गश्त कर रहे पोडैया थाना की तत्परता से उस व्यक्ति को श्याम बाजार पहुंचाया गया साथ ही जख्मी के परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों द्वारा जख्मी को बौंसी अस्पताल […]
बौंसी : बिहार झारखंड के बार्डर पर झारखंड सीमा के भलजोर के समीप सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. गश्त कर रहे पोडैया थाना की तत्परता से उस व्यक्ति को श्याम बाजार पहुंचाया गया साथ ही जख्मी के परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों द्वारा जख्मी को बौंसी अस्पताल लाया गया जहां उसकी पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के बरमसिया बैकुंठ यादव के रूप में की गयी. बौंसी अस्पताल में इलाज के बाद उक्त व्यक्ति को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.