बेलहर विधायक आज से अपने क्षेत्र में
बेलहर विधायक आज से अपने क्षेत्र में फोटो : 25 बांका 12 : विधायक गिरिधारी यादव की तस्वीर बांका. बेलहर के नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व सांसद गिरिधारी यादव गुरुवार से अपने चार दिवसीय दौरे पर बेलहर पहुंच रहे हैं. विधायक प्रवक्ता सुमित कुमार साह ने बताया कि विधायक श्री यादव 26 नवंबर को सुईया में […]
बेलहर विधायक आज से अपने क्षेत्र में फोटो : 25 बांका 12 : विधायक गिरिधारी यादव की तस्वीर बांका. बेलहर के नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व सांसद गिरिधारी यादव गुरुवार से अपने चार दिवसीय दौरे पर बेलहर पहुंच रहे हैं. विधायक प्रवक्ता सुमित कुमार साह ने बताया कि विधायक श्री यादव 26 नवंबर को सुईया में रहेंगे, वहां पर वह क्षेत्र की जनता की समस्या से रूबरू होंगे. यहां पर विधायक का नागरिक अभिनंदन भी किया जायेगा. 27 नवंबर को वे केड़ीया हाई स्कूल परिसर में लोगों की समस्या सुनेंगे. जहां पर स्थानीय नागरिकों के द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जायेगा. 28 नवंबर को विधायक बेलहर तथा 29 को फुल्लीडुमर प्रखंड में रहेंगे. मौके पर उनके साथ जगदीश यादव, मो इकराम, पंकज यादव, जोगींद्र यादव, सोने लाल साह, परमेश्वर यादव, प्रमोद तांती सहित अन्य कार्यकर्ता रहेंगे.