29 को सेमिनार का आयोजन
29 को सेमिनार का आयोजनबांका. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आगामी 29 दिसंबर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. नवगठित संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि स्थानीय इंडोर स्टेडियम सेमिनार महिला सशक्तिकरण का महत्व एवं विधिक जागरूकता सह प्रशिक्षण को लेकर किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन […]
29 को सेमिनार का आयोजनबांका. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आगामी 29 दिसंबर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. नवगठित संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि स्थानीय इंडोर स्टेडियम सेमिनार महिला सशक्तिकरण का महत्व एवं विधिक जागरूकता सह प्रशिक्षण को लेकर किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा माधव शंकर पाठक उपस्थित होंगे. अतिथि के तौर पर पटना के निदेशक अरविंद चंद्र पाठक तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक विद्याकांत व राष्ट्रीय सलाहकार संतोष मिश्रा होंगे. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन शिक्षाविदों, जागरूक नागरिकों तथा आम लोगों में सामंजस्य स्थापित कर और उनका सहयोग लेकर शोषित और मानवाधिकारों के हनन से पीड़ित आम जनों का सहयोग करती है.