मद्य निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो 26 बांका 1,2 : रैली को रही झंडी दिखाते डीडीसी व डीओ एवं पुरस्कार वितरण के मौके पर उपस्थित पदाधिकारी व छात्र – छात्रा बांका. मद्य निषेध दिवस के मौके पर जागरूकता लाने के लिए समाहरणालय परिसर से गुरुवार को रैली निकाली गयी. जिसमें शहर के बालिका उच्च विद्यालय, उर्दू विद्यालय, अभ्यास मद्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया. रैली को डीडीसी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली समाहरणालय से निकल कर डीएम कोठी चौंक, आजाद चौंक, गांधी चौंक होते हुए डीइओ कार्यालय परिसर में समाप्ति की गयी. बच्चों ने नशा सेवन से होने वाली बीमारी व उत्पन्न समस्या के बारे में नारे लगाये. नारों में शराब जीवन हरता है, शराब नहीं जिंदगी अपनाये, नशा का अंजाम घर उजड़े सुबह शाम, नशे का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगाये. रैली समाप्ति के बाद डीइओ अभय कुमार के द्वारा मद्य निषेध दिवस के मौके पर आयोजित निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. निबंध प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय चंगेरी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश: मनीष कुमार, रितिक कुमार एमआरडी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बांका एवं आरएमके इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के प्रशांत कुमार ने बाजी मारी. वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता जो मद्य पान के दुष्परिणाम पर आधारित थी. उसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहरना के ऋचा कुमारी ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर एमआरडी उच्च विद्यालय के अमन कुमार एवं तृतीय स्थान आरएमके उच्च विद्यालय के प्रभु दयाल साह रहे. इस मौके पर डीपीओ शाश्वतानंद झा, अब्दुल मजीद, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, उत्पाद अधीक्षक समरजीत सिंह, शंभु कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं छात्र – छात्रा शामिल थे.
BREAKING NEWS
मद्य निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली
मद्य निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो 26 बांका 1,2 : रैली को रही झंडी दिखाते डीडीसी व डीओ एवं पुरस्कार वितरण के मौके पर उपस्थित पदाधिकारी व छात्र – छात्रा बांका. मद्य निषेध दिवस के मौके पर जागरूकता लाने के लिए समाहरणालय परिसर से गुरुवार को रैली निकाली गयी. जिसमें शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement