अतक्रिमण के चपेट में हैं कई चौक-चौराहे

अतिक्रमण के चपेट में हैं कई चौक-चौराहे फोटो 26 बांका 6 : सड़क पर आलू बोरा रख कर किया गया अतिक्रमण फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार को अतिक्रमणकारियों ने अपनी चपेट में ले लिया है. इससे रोड संकरी हो गयी है. यहां अक्सर जाम लगता है. फुल्लीडुमर बाजार, गोड़ा बाजार, लिकनी कोझी हाट, रामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 9:31 PM

अतिक्रमण के चपेट में हैं कई चौक-चौराहे फोटो 26 बांका 6 : सड़क पर आलू बोरा रख कर किया गया अतिक्रमण फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार को अतिक्रमणकारियों ने अपनी चपेट में ले लिया है. इससे रोड संकरी हो गयी है. यहां अक्सर जाम लगता है. फुल्लीडुमर बाजार, गोड़ा बाजार, लिकनी कोझी हाट, रामपुर मोड़, डलवा मोड़ चौराहा, खेसर पुराना हाट सहित अन्य सड़कें अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में हैं. खेसर बाजार मेन रोड पर बालू, छर्री, बक्सा, चाट, पान, मिठाई दुकान से रोड अवरुद्ध हो रहा है. कई जगह टीन का घेरा या पक्का निर्माण भी कर लिया गया है. किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है. हालांकि इससे पहले भी कई बार स्थानीय प्रशासन व सीओ द्वारा सरकारी अमीन से बाजार की नापी करा कर वहां पर लाल तीर का निशान लगाया गया था. लेकिन स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिला है. यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version