किसानों ने मनाया नवान्न पर्व
किसानों ने मनाया नवान्न पर्वफोटो 27 बीएएएन 75 : घर के आंगन में की नवान्न पूजा. प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बाघमारी गांवों में शुक्रवार को नवान्न का पर्व मनाया गया. इसे लेकर किसानों ने नये धान का चूड़ा व चावल तैयार कर भगवान पर अर्पित किया. मान्यता है कि किसान जब तक नयी फसल […]
किसानों ने मनाया नवान्न पर्वफोटो 27 बीएएएन 75 : घर के आंगन में की नवान्न पूजा. प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बाघमारी गांवों में शुक्रवार को नवान्न का पर्व मनाया गया. इसे लेकर किसानों ने नये धान का चूड़ा व चावल तैयार कर भगवान पर अर्पित किया. मान्यता है कि किसान जब तक नयी फसल को तैयार कर हवन नहीं करते, तब तक अन्न ग्रहण नहीं करते है़ं हवन करने के बाद नये चावल, चूड़ा, मूढ़ी, केला, दूध, दही सहित पंचमेवा मसाला के साथ खेत, खलिहान में चढ़ते है़ं गाय को खिलाने के बाद ही घर के सभी सदस्य इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है़ं वहीं क्षेत्र के कई गांवों में 30 को भी नवान्न मनाया जायेगा.