कंप्यूटर के नि:शुल्क प्रशक्षिण केंद्र का उद्घाटन
कंप्यूटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बौंसी. बौंसी में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को किया. यह गुरुधाम एसवीपी के सामने है. बीडीअो ने कहा, मेहनत कर कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें. आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर के दक्ष युवाओं की जरूरत है. वहीं पवनसुत सेवा उत्थान […]
कंप्यूटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बौंसी. बौंसी में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को किया. यह गुरुधाम एसवीपी के सामने है. बीडीअो ने कहा, मेहनत कर कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें. आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर के दक्ष युवाओं की जरूरत है. वहीं पवनसुत सेवा उत्थान केंद्र के निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत दस दिवसीय कोर्स कराया जा रहा है. एसडीआइएस में छह माह का कोर्स है जिसमें नि:शुल्क स्पोकेन इंगलिश एवं कम्प्यूटर का कोर्स कराया जाएगा. दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत महादलित छात्र छात्राओं को 3 माह का कोर्स कराया जायेगा. इसमें छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के अलावा प्रतिदिन 100 रुपये वृति के तौर पर दिया जायेगा. मौके पर शिक्षक कमल किशोर, निशा कुमारी, परवाना खानम, शगुफ्ता परवीन, चंदन कुमार, रूपा कुमारी, मुकेश कुमार दास, गौरी कुमारी, परशुराम दास आदि मौजूद थे.——————-कटोरिया विधायक का स्वागत बौंसी. नवनिर्वाचित विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम विधायक बनने के बाद शुक्रवार को बौंसी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलीं. महाराणा हाट के समीप बौंसी राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. इसके बाद विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ महाराणा, अरकट्टा, तेतरिया, बगडूंबा गांव पहुंचीं. ग्रामीणों को विधानसभा भेजने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उनकी सेवा का संकल्प दोहराया. मौके पर अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मो तसलीम, मुखिया श्रवण कुमार यादव, मो जुबैर, इकरार, राजीव पासवान, मनीष अग्रवाल, कन्हैया साह आदि मौजूद थे.