एनपीआर डाटा बेस के लिए प्रशक्षिण कार्यक्रम

एनपीआर डाटा बेस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो 27 बांका 4 कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीसी प्रदीप कुमार व अन्य पदाधिकारी, 5 कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि, बांकाराष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( एनपीआर) डाटा बेस को अद्यतन करने और आधार संख्यांक को एनपीआर डाटा बेस में डालने संबंधी जानकारी के लिए शुक्रवार को सभागार में उपविकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 9:16 PM

एनपीआर डाटा बेस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो 27 बांका 4 कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीसी प्रदीप कुमार व अन्य पदाधिकारी, 5 कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि, बांकाराष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( एनपीआर) डाटा बेस को अद्यतन करने और आधार संख्यांक को एनपीआर डाटा बेस में डालने संबंधी जानकारी के लिए शुक्रवार को सभागार में उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उपविकास आयुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने की दिशा में प्रथम चरण के रूप में देश के सभी सामान्य निवासियों का राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने का निर्णय लिया है. एनपीआर को देश के सभी सामान्य निवासियों का व्यापक इलेट्रॉनिक डाटा बेस बनाने की योजना है. इसमें 15 प्रकार के जनसांख्यिकीय आंकड़े और बायोमैट्रिक्स अर्थात फोटोग्राफ, दस अंगुलियों के प्रिंट शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि एनपीआर नागरिकता अधिनियम 1955 और नागरिकता नियमावली 2003 के प्रावधानों के अंतर्गत तैयार किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम को निर्देशालय अधिकारी कृष्ण मुरारी सिंह एवं राजकुमार झा ने बताया कि एनपीआर के अंतर्गत देश के 119 करोड़ से अधिक सामान्य निवासियों का इलेट्रॉनिक डाटा बेस अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में पहले ही तैयार किया जा चुका है. यह कार्य भारत के महारजिस्टार नागरिक रजिस्टरीकरण द्वारा किया जा रहा है. यह कार्य प्रखंड स्तर पर किया जाना है. इस लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं नगर पंचायत के पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि ये लोग प्रखंड स्तर पर प्रगणकों को प्रशिक्षण देकर कार्य करा सके. कार्यक्रम को जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version