तीन दिन में बाइक लुटेरा गिरोह का परदाफाशतीन लुटेरे धराये, दो बाइक बरामद बाराहाट व पंजवारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बाकी बचे अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छोपमारी जारीफोटो 27 बांका 7 : पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधी प्रतिनिधि, पंजवाराशुक्रवार को बाराहाट व पंजवारा पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लूट की घटना के मात्र तीन दिन के अंदर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में सफल रही. लूट कांड में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. दो बाइक भी जब्त की. मामला 19 नवंबर की देर शाम की है. जब गोड्डा निवासी निर्भय मिश्रा की सुजूकी अपाचे गाड़ी बदमाशों ने झारखंड के भारतीकिता गांव के समीप छीन ली अौर बिहार की सीमा घुस आये थे. हालांकि मामले की रपट गोड्डा मुफस्सिल थाने में दर्ज की गयी थी. दो दिन बाद ही पंजवारा थाना क्षेत्र के लौढ़िया गांव के पास पंजवारा के व्यवसायी मनीष कुमार की पल्सर बाइक देर शाम छीन कर लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देने का प्रयास किया. इस बार पंजवारा थाना क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक टीम गठित की. इसमें बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार को शामिल किया गया. पुलिस अधिकारियों ने कुछ अवांछनीय फोन कॉल को ट्रेस किया. इसके साथ ही कड़ी दर कड़ी मिला कर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र से तीन लुटेरे सन्नी, भोला दास एवं आशीष को उसके ठिकाने से धर दबोचा. साथ ही लूटी गयी दो बाइक भी बरामद की. पंजवारा पुलिस ने आशीष एवं भोला दास को गिरफ्तार कर पंजवारा लाया. जबकि सन्नी को सजौर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक सन्नी पर सजौर थाना में कई मामला दर्ज होने के कारण स्थानीय पुलिस द्वारा उसे पूछ-ताछ के लिए रखा है. पुलिस के मुताबिक, इस लूट कांड में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. इसलिए गिरफ्तार किये गये बदमाशों से अभी लंबी पूछताछ जारी है. समझा जाता है कि पुलिस अभी और कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की योजना पर काम कर रही है.
तीन दिन में बाइक लुटेरा गिरोह का परदाफाश
तीन दिन में बाइक लुटेरा गिरोह का परदाफाशतीन लुटेरे धराये, दो बाइक बरामद बाराहाट व पंजवारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बाकी बचे अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छोपमारी जारीफोटो 27 बांका 7 : पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधी प्रतिनिधि, पंजवाराशुक्रवार को बाराहाट व पंजवारा पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement