हुजूर, शराब पिला कर पति सेे रजस्ट्रिी करा ली जमीन

हुजूर, शराब पिला कर पति सेे रजिस्ट्री करा ली जमीन जनता दरबार में आये भूमि विवाद से संबंधित अधिक मामलेफोटो 28 बांका 2 : जनता दरवार का आयोजन प्रतिनिधिप्रतिनिधि, धोरैयाथाना परिसर धोरैया में शनिवार को अंचलाधिकारी ब्रजकिशोर ठाकुर तथा प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के संयुक्त संचालन में जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:32 PM

हुजूर, शराब पिला कर पति सेे रजिस्ट्री करा ली जमीन जनता दरबार में आये भूमि विवाद से संबंधित अधिक मामलेफोटो 28 बांका 2 : जनता दरवार का आयोजन प्रतिनिधिप्रतिनिधि, धोरैयाथाना परिसर धोरैया में शनिवार को अंचलाधिकारी ब्रजकिशोर ठाकुर तथा प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के संयुक्त संचालन में जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें क्षेत्र के दर्जनों मामलग आये. हालांकि अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित थे, जिसमें सात मामलों को संबंधित कर्मियों को सुपुर्द करते हुए शेष मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया़ जनता दरबार में बेलडीहा निवासी रानी देवी पति रंजन मिश्र ने गांव के ही राखाल सिंह पर अपने शराबी पति से धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करा लेने तथा खेत पर धान की रखवाली के लिए बनायी गयी झोपड़ी को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया़ सीओ ने बताया कि आवेदिका के पति का मानसिक संतुलन खराब है़ आरोपी ने इसके पति को पिला-खिला कर जमीन रजिस्ट्री करा ली है़ उनके द्वारा जमीन के मोटेशन पर रोक लगा दी गयी है़ कोर्ट में केस के बाद सम्मन जारी होने के बावजूद आरोपी ने खेत में बनी झोपड़ी को उजाड़ दिया़ वहीं कुरमा के जनार्धन यादव ने सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने, नाननपैर के कैलाश रजक ने धान की फसल नहीं काटने देने, ताहिरपुर के मनोहर दास ने बिजली खंभा गाड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद का समाधान किये जाने, देवदांड के माला देवी ने अतिक्रमण रोकने तथा गंगदौरी के कपिलदेव साह ने निजी जमीन को जबरदस्ती जोतने के आरोप में जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी़ मौके पर अवर निरीक्षक महेश सिंह, एएसआइ फिरोज खान, मुंशी विजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version