विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन

विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन फोटो . 28 बांका 9 : विधायक गिरिधारी यादव का नागरिक अभिनंदन बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी हाट प्रांगण में शनिवार को बेलहर के जद यू विधायक गिरिधारी यादव का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता व मंच संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:22 PM

विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन फोटो . 28 बांका 9 : विधायक गिरिधारी यादव का नागरिक अभिनंदन बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी हाट प्रांगण में शनिवार को बेलहर के जद यू विधायक गिरिधारी यादव का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत ने किया. समारोह में कार्यकर्ताओं व जनता ने विधायक जलाशय एवं गिद्धा बांध से किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए कार्य करने की मांग की. कार्यक्रम में जद यू कार्यकर्ता बब्लू सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह आदि ने बेलहर को अनुमंडल बनाने की मांग की. विधायक ने कहा कि विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात कहीं. जलाशय व बांध के जिर्नोद्धार के लिए शीघ्र पहल करने की बात कहीं. मौके पर मिथिलेश यादव, अरुण कुमार साह, अजय भारती, विरेंद्र आजाद, सुनील सिंह, नंदेश्वरी कुमार सिंह, त्रिपुरारी झा, सुरेश सिंह, संतोष कुमार भगत, सुरेश सिंह, गौरी शंकर यादव आदि उपस्थित थे. —जांच शिविर का आयोजन बेलहर. प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉक्टर अखलेश कुमार गुंजन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरके महतो ने लोगों का नेत्र की जांच की .—जनता दरवार का आयोजन फोटो : 28 बांका 10 : जनता दरबार के दौरान उपस्थित अधिकारी बेलहर. थाना परिसर में शनिवार को सीओ मनोज कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमेंं छह जमीन विवाद के मामले आये. जिसमें से चार मामले का निष्पादन किया गया. जिसमें बारा गांव के बसंती देवी द्वारा जमीन पर मारपीट करने का मामला सहित अन्य मामला आया था. मौके पर अंचल निरीक्षक अजम खां, राजस्व कर्मचारी चंद्रशेखर सिंह, ललित कुमार आदि उपस्थित थे. —ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तारी बेलहर. थाना क्षेत्र से अवैध बालू उठाव के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक दिवाकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में अंचलाधिकारी के द्वारा ट्रैक्टर को धौरी घाट से जब्त कर ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तारी अनि राजवर्द्धन कुमार द्वारा किया गया. –तीन सड़क लुटेरा गिरफ्तार फोटो : 28 बांका 11 : गिरफ्तार लुटेरा बेलहर. बेलहर-झाझा सीमावर्ती क्षेत्र से ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे को घटना को अंजाम देते हुए पुलिस ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर झाझा पुलिस को सौंप दिया. झाझा थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवक इजराइल अंसारी, मो मुमताज व बब्लू अंसारी ने एक पिक अप वाहन को रोक कर ड्राइवर मो इकसमुल एवं एक व्यापारी से पांच हजार एवं तीन हजार छीन कर भाग रहा था, लेकिन ड्राइवर ने हल्ला किया और स्थानीय लोगों ने उसको गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version