कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव के बीपीएल परिवारों को विद्युत विभाग द्वारा भेजे गये बिजली बिल से झटका लग रहा है़ प्रत्येक परिवार को पांच हजार रुपये से भी अधिक का बिल मिला है़ जबकि बीपीएल उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके गांव में मात्र ग्यारह माह ही विद्युत आपूर्ति हुई है़
ग्रामीणों ने बताया कि अक्तूबर 2010 में उनके गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई़ एक माह बिजली आपूर्ति होने के बाद ट्रांसफाॅर्मर ही जल गया़ इसके बाद लगातार तीन सालों तक विद्युत आपूर्ति बंद रही़ इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय कार्यालयों का चक्कर लगाते रहे़ लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई़
बीच में गांव में लगे पोल से बिजली तार भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया़ 16 दिसंबर 2014 को दूसरा ट्रांसफाॅर्मर बदल कर विद्युत सेवा पुन: बहाल की गयी़ सभी बीपीएल उपभोक्ताओं को मात्र ग्यारह महीना मिली बिजली का बिल पांच हजार से अधिक भेजा गया है़ विद्युत आपूर्ति ठप रहने का गवाह जला ट्रांसफाॅर्मर अभी भी गांव में लगा हुआ है़ उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर संशोधित बिल भेजने की मांग की है़
मांग करने वालों में श्याम सुंदर राय, दिनेश गोस्वामी, नारायण कुमार, हेमलाल गोस्वामी, भुगदेव राय, अरुण यादव, रमेश कुमार, कुंदन देवी, कपिल राय, अमोद यादव, किशन गोस्वामी, साफली यादव, पांचू यादव, झिरू यादव, लालमोहन यादव, मुनावती देवी, कोधो दास, मनोज गोस्वामी, धोधो दास, चंदन कुमार आदि शामिल हैं. कहते हैं कनीय अभियंताकटोरिया पावर सबग्रीड के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता मुखिया व सरपंच के हस्ताक्षर के साथ सामूहिक आवेदन दें. जांच के बाद बिजली बिल की हुई गड़बड़ी को सुधार दिया जायेगा़