पुत्री व मां की मौत पर रहस्य बरकरार

पुत्री व मां की मौत पर रहस्य बरकरार धनुवसार गांव में घटना को लेकर मातम का माहौलफोटो 30 बीएएन 64 घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़प्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार गांव में घटित पुत्री समेत मां की मौत का मामला रहस्यमय बना हुआ है़ चूंकि जिस कमरे में हादसा हुआ है, वहां मां-बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:53 PM

पुत्री व मां की मौत पर रहस्य बरकरार धनुवसार गांव में घटना को लेकर मातम का माहौलफोटो 30 बीएएन 64 घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़प्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार गांव में घटित पुत्री समेत मां की मौत का मामला रहस्यमय बना हुआ है़ चूंकि जिस कमरे में हादसा हुआ है, वहां मां-बेटी के अलावा किसी भी सामान या घर को कोई नुकसान नहीं पहुंची है़ विशेष इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग भी नहीं है़ कोई इसे आत्महत्या, कोई शॉट-सर्किट तो कोई अन्य कारण भी बता रहा है़ सोमवार को गमगीन माहौल में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया़ घटना के बाद धनुवसार गांव में मातम का माहौल है़ मृतका रीना देवी के परिजनों के चित्कार से गांव में मातम है. मृतका के मायके या ससुराल पक्ष के किसी भी लोगों द्वारा सूइया ओपी पुलिस को घटना कोई सूचना नहीं दी गयी थी़ ओपी अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने भी घटना की सूचना मिलने से इनकार किया है़ ज्ञात हो कि धनुवसार गांव स्थित दिलीप यादव के खपरेल स्थित कमरे में रविवार की रात्रि साढ़े नौ बजे झुलसने से रीना देवी व उसकी डेढ़ वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी के मौत की खबर फैली़ घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण जुटे़ बंद फाटक को काफी मशक्कत के बाद खोलने पर दोनों को मृत अवस्था में पाया गया़ सोमवार की सुबह मृतका के पिता नागेश्वर यादव के अलावा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों व लोगों ने आपस में बैठक कर मामले को कानूनी पेंच में नहीं ले जाने का निर्णय लिया़ मृतका के पति दिलीप यादव व ससुर संतु यादव भी सोमवार की शाम गांव पहुंचे़ यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है़

Next Article

Exit mobile version