कई चापाकल खराब, पेयजल की परेशानी
कई चापाकल खराब, पेयजल की परेशानीफोटो 30 बांका 3 : रड लगा कर चापाकल चलाते ग्रामीण जयपुर. ओपी क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के सभी गांवों में दो-तीन चापाकल खराब पड़ा है. इससे वहां पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. वहां के लोग पेयजल दूसरों पर निर्भर हैं. पलनियां गांव में दो चापाकल खराब […]
कई चापाकल खराब, पेयजल की परेशानीफोटो 30 बांका 3 : रड लगा कर चापाकल चलाते ग्रामीण जयपुर. ओपी क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के सभी गांवों में दो-तीन चापाकल खराब पड़ा है. इससे वहां पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. वहां के लोग पेयजल दूसरों पर निर्भर हैं. पलनियां गांव में दो चापाकल खराब है. एक की चेन टूट गयी है. ग्रामीण रड लगा कर उसे चला रहे हैं. वहीं पंचायत के चिरैया मोड़ व अन्य गांव में आधे दर्जन चापाकल खराब पड़े हैं, इस पर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीण गुरुदेव यादव, पप्पू यादव ने बताया कि कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन समस्या का समाधान करने की पहल नहीं हो रही है.