आग लगने से हजारों का नुकसान
आग लगने से हजारों का नुकसान पंजवारा. थाना क्षेत्र के सिरादै गांव में सोमवार आग लगने की घटना में गृहस्वामी का हजारों का सामान जल गया. जानकारी के मुताबिक, महेंद्र राम के घर अचानक आग लग गयी. घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. गृहस्वामी के मुताबिक, आग घर के पीछे बने […]
आग लगने से हजारों का नुकसान पंजवारा. थाना क्षेत्र के सिरादै गांव में सोमवार आग लगने की घटना में गृहस्वामी का हजारों का सामान जल गया. जानकारी के मुताबिक, महेंद्र राम के घर अचानक आग लग गयी. घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. गृहस्वामी के मुताबिक, आग घर के पीछे बने खलिहान से उठी और देखते ही देखते घर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की बाबत पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया की मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी.