परिवार नियोजन पखवारा में लक्ष्य पूरा करने का नर्दिेश
परिवार नियोजन पखवारा में लक्ष्य पूरा करने का निर्देशचांदन. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के प्रेरणा कक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी एएनएम की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई़ इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिंहा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी ने परिवार नियोजन पखवारा के तहत सभी एएनएम को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को […]
परिवार नियोजन पखवारा में लक्ष्य पूरा करने का निर्देशचांदन. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के प्रेरणा कक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी एएनएम की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई़ इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिंहा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी ने परिवार नियोजन पखवारा के तहत सभी एएनएम को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा़ इस क्रम में जननी बाल सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी़ एएनएम को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में बंध्याकरण ऑपरेशन हेतु जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया़ ताकि जनसंख्या को नियंत्रित करने एवं मातृ-शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण पायी जा सके़ मौके पर एएनएम प्रतिमा यादव, वीणा पाणी, मधु कुमारी, जयंती दोंगो, राधा रानी, उर्मिला कुमारी आदि उपस्थित थे़