10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा विहीन है मंझगे राय टोला

सुविधा विहीन है मंझगे राय टोला फोटो 2 बांका 1 : अपनी समस्या को दिखाते ग्रामीण जयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जयपुर पंचायत अंतर्गत मंझगें गांव के राय टोला में आज तक भी विकास की रौशनी नहीं पहुंची है. ग्रामीणों ने बताया कि सात वर्ष पूर्व ही यहां मात्र एक चापाकल लगाया गया है. […]

सुविधा विहीन है मंझगे राय टोला फोटो 2 बांका 1 : अपनी समस्या को दिखाते ग्रामीण जयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जयपुर पंचायत अंतर्गत मंझगें गांव के राय टोला में आज तक भी विकास की रौशनी नहीं पहुंची है. ग्रामीणों ने बताया कि सात वर्ष पूर्व ही यहां मात्र एक चापाकल लगाया गया है. इसके अलावा आज तक किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि मंझगे राय टोला में 20 घर है, जो आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाये है. गांव में सिर्फ आधा किलोमीटर लंबाई की कच्ची सड़क है. ग्रामीण मनोज राय, दुलेश्वर राय, गौरी शंकर राय, डोमन राय, जिखा देवी, सोनी देवी, सुरमी देवी, वसंती देवी आदि ने बताया कि गांव में भी सड़क मरम्मत व नाला बनाने की बात पंचायत में रखे, लेकिन यहां के प्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं देते है, जो गांव में भी अब चलने की जगह नहीं रहा. चुनाव में प्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते है. ——–वारंटी गिरफ्तारजयपुर . ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोलवारी में बुधवार को छापेमारी कर ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने वारंटी तुलसी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तुलसी यादव पर धारा 395/397/376 भादवी के तहत लागू था. जिसमें वारंट निकलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें