स्कूल का गोल्डन जुबली समारोह आठ को

स्कूल का गोल्डन जुबली समारोह आठ को बौंसी. श्यामबाजार स्थित निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहरा के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह 8 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाया जायेगा. 1965 में स्थापित यह विद्यालय छात्राओं को शिक्षा के अलावा खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता की भी तैयारी कराता है. विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:10 PM

स्कूल का गोल्डन जुबली समारोह आठ को बौंसी. श्यामबाजार स्थित निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहरा के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह 8 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाया जायेगा. 1965 में स्थापित यह विद्यालय छात्राओं को शिक्षा के अलावा खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता की भी तैयारी कराता है. विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा ने बताया कि आयोजन की तैयारी की जा रही है. छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल कर रही हैं. साथ ही इस आयोजन में कई पूर्ववर्ती सिस्टर व छात्राएं भी भाग लेंगी.————क्रिकेट टूर्नामेंट में गज्जर की टीम विजयी बौंसी. मेला मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बुधवार को स्टार एलेवन ने सबलपुर को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सबलपुर 11 ओवर 4 गेंदो पर 61 रन ही बना सका. जबाव में उतरी गज्जर की स्टार एलेवन टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को 6 ओवर 3 गेंदों में ही प्राप्त कर लिया. स्टार एलेवन की तरफ से विनय कुमार मैन आफ द मैच बने. उन्होंने 3 ओवर में दस रन देकर तीन विकेट लिया. मौके पर अंपायर दीपक झा व अजय मंडल, कमेंटेरेटर अनुराग सौरभ थे. गुरुवार को श्यामबाजार और हंसडीहा एलेवन के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष शेखर सिंह, उमेश कुमार मंडल, आमीर पाठक, आफताब खान, अमित पाठक, महेश ड्रोलिया, नंदन झा, पवन कुमार आदि मौजूद थे. —————–मनाया गया आरबीआई का स्थापना दिवसबौंसी. भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस बुधवार को उच्च विद्यालय फागा में धूमधाम से मनाया गया. ग्रामीण बैंक बौंसी की अध्यक्षता में विद्यालय में वित्तीय साक्षरता गैलरी की स्थापना की गयी. जिसका उद्घाटन आरबीआई पटना के उपमहाप्रबंधक तापस साहा ने किया. वित्तीय साक्षरता गैलरी में बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता से संबंधित नौ पेंटिंग विद्यालय के मुख्य भवन की दीवार पर बनाये गये. उपमहाप्रबंधक ने कहा कि इन पोस्टर में सरल एवं प्रेरित करने वाले स्लोगन के माध्यम से मुद्रा प्रबंधन, बचत, ऋण एवं बेसिक बैंकिंग उत्पादों की जानकारी दी गयी है, जो छात्रों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेगा. उपमहाप्रबंधक ने कहा कि हमें जरूरी व गैर जरूरी खर्च की समझ होनी चाहिए. गैरजरूरी खर्च में कटौती कर बचत करें और उन्हें बैंक में जमा करें. बैंक में धन जमा करने के फायदे तथा बैंकिंग सेवाओं की भी जानकारी दी. ननबैकिंग फाइनेंसियल कंपनी से लेनदेन करने में सावधानी, भ्रामक ईमेल एवं एसएमएस से सावधान रहने की बात कही. प्रधानाध्यापिका माला कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आरबीआई की इस पहल की सराहना की. नाबार्ड के एलडीएम सुधीर प्रसाद शर्मा, बांका एलडीएम, मुखिया उमाकांत चौधरी, हरिहर यादव, सुधीर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार यादव, अरुण कुमार ठाकुर, मणिकांत चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version