सड़क नर्मिाण में अनियमितता का आरोप
सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोपग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की जांच की मांगफोटो 2 बांका 5 : विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड अंतर्गत बेलहर साहबगंज मुख्य मार्ग पेकहा मोड़ से महुटाड़ तक मुख्यमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप था कि […]
सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोपग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की जांच की मांगफोटो 2 बांका 5 : विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड अंतर्गत बेलहर साहबगंज मुख्य मार्ग पेकहा मोड़ से महुटाड़ तक मुख्यमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में गुणवत्ता को नजर अंदाज किया जा रहा है. सड़क पर बिना मिट्टी फिलिंग और बिना जेएसबी डाले, केवल स्थानीय पहाड़ों से मिट्टी युक्त मोरंग डाला जा रहा है. उस पर मैटल का कार्य करने का प्रयास है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क वर्षों से खराब थी, जिसे संवेदक द्वारा घोर अनियमितता करते हुए और खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इस सड़क की मिट्टी काफी दलदली है. इसमें जब तक प्राक्कलन के तहत चार लेयर मेटेरियल नहीं बिछाया जायेगा, तब तक सड़क मजबूत नहीं बनेगी. ग्रामीण अजीत यादव, पप्पू सिंह, उपेंद्र यादव, पंकज साव, कुंदन कुमार चंद्रवंशी, राजेंद्र साव, जागो सिंह, प्रदीप साव, ब्रह्मदेव साव, महेंद्र साव, नरेश साव, परमेश्वर साव, संतोष यादव आदि ने बताया कि इस सड़क में बनी पुलिया में कच्ची ईंट एवं घटिया सीमेंट लगाया जा रहा है. पीसीसी में भी घोर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की मिली भगत से संवेदक सड़क का घटिया निर्माण करा रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से योजना की जांच करा कर, गुणवत्ता युक्त निर्माण कराने की मांग की है.