युवा पीढ़ी ही कर सकती है स्वच्छ भारत का नर्मिाण
युवा पीढ़ी ही कर सकती है स्वच्छ भारत का निर्माण फोटो 3 बांका 2 : पौधरोपण करते हवलदार सोहन सिंह व अन्य. प्रतिनिधि, अमरपुरदेश की दिशा को तय करने के लिए आज युवाओं को आगे आने की जरूरत है. तभी हमारा देश एक समृद्धिशाली कहला सकता है. उक्त बातें बुधवार को सीएमएस हाई स्कूल में […]
युवा पीढ़ी ही कर सकती है स्वच्छ भारत का निर्माण फोटो 3 बांका 2 : पौधरोपण करते हवलदार सोहन सिंह व अन्य. प्रतिनिधि, अमरपुरदेश की दिशा को तय करने के लिए आज युवाओं को आगे आने की जरूरत है. तभी हमारा देश एक समृद्धिशाली कहला सकता है. उक्त बातें बुधवार को सीएमएस हाई स्कूल में एनसीसी कैडेट के सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बिहार स्तरीय प्रशिक्षक हवलदार सोहन सिंह ने कही. कार्यक्रम के माध्यम से एनसीसी कैडेटों से स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने पर बल दिया गया. साथ ही उपस्थित बच्चों ने रैली के माध्यम से धुम्रपान, शराब छोड़ने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर निरंजन शर्मा ने किया. जबकि मौके पर विद्यालय प्रभारी दयानंद खिरहरी, विपिन वैद्य, नवीन वैद्य, संजय वैद्य आदि मौजूद थे. —————प्रथम राष्ट्रपति की जयंती मनायी गयी अमरपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. उपस्थित कांग्रेसियों ने राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर साह ने की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश मोदी, शंकर प्रसाद महतो, उमाशंकर दास, शिवमोहन गांय, ब्रह्मदेव गोस्वामी, पवन दास, विजय कांत झा, कैलाश झा, उमेश प्रसाद सिंह, आनंदी दास, मो ऐनुल, परमानंद ठाकुर, अनिल झा आदि मौजूद थे.