कौशल विकास योजना के तहत नि:शक्तों को मिलेगा ऋण
कौशल विकास योजना के तहत नि:शक्तों को मिलेगा ऋण – ऋण की अधिकतम राशि 20 हजार होगी- ऋण की राशि में सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान है- नि:शक्त अब किसी पर बोझ नहीं बनेंगेप्रतिनिधि, बांकाअंग विकास मंच बाराहाट एवं पटना के एनजीओ सनमत के साथ नि:शक्तों के स्वरोजगारों के लिए सरकारों के कौशल विकास […]
कौशल विकास योजना के तहत नि:शक्तों को मिलेगा ऋण – ऋण की अधिकतम राशि 20 हजार होगी- ऋण की राशि में सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान है- नि:शक्त अब किसी पर बोझ नहीं बनेंगेप्रतिनिधि, बांकाअंग विकास मंच बाराहाट एवं पटना के एनजीओ सनमत के साथ नि:शक्तों के स्वरोजगारों के लिए सरकारों के कौशल विकास योजना के तहत विशेष अंगीभूत योजना के अंतर्गत नि:शक्तों, अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों के लोगों को स्वरोजगार एवं आर्थिक मदद के लिए 20 हजार रुपये तक ऋण मुहैया कराया जायेगा. बाराहाट के डा. एसएसपीएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार सिंह ने करते हुए कही कि इस ऋण में 50 प्रतिशत सरकार के द्वारा अनुदान दिया गया है. इस ऋण से लाभुक रिक्सा, ठेला व अन्य छोटी मोटी दुकानें लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं. साथ ही इस बैनर तले नि:शक्तों, अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों को अपने पैर पर खड़े होने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण का ट्रेड राज मिस्त्री, प्लम्बर एवं आईटीआई सेक्टर के इंवर्टर, चार्जर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण का सत्र तीन माह का होगा. प्रशिक्षण के पहले बैच के लिए 40 लोगों को लिया जायेगा. जिसमें अब तक अनुसूचित जाति से लगभग 20 एवं 3 नि:शक्तों ने अपना नामांकन करा लिया है. कार्यक्रम के दौरान हुए शामिल लोगों को फॉर्म उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर महेंद्र कुमार सिंह, शंभू सिंह, सुरेश यादव, रंजना सिंह, सिलू सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.