14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तता का अभिशाप मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है

नि:शक्तता का अभिशाप मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है – विश्व नि:शक्तता दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैलीफोटो 3 बीएएन 63 हाई स्कूल से निकली जागरूकता रैलीप्रतिनिधि, कटोरियाविश्व नि:शक्तता दिवस के मौके पर गुरूवार को इंटरस्तरीय हाई स्कूल कटोरिया परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी़ प्रधानाध्यापक खिरधर दास के नेतृत्व में निकली यह रैली […]

नि:शक्तता का अभिशाप मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है – विश्व नि:शक्तता दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैलीफोटो 3 बीएएन 63 हाई स्कूल से निकली जागरूकता रैलीप्रतिनिधि, कटोरियाविश्व नि:शक्तता दिवस के मौके पर गुरूवार को इंटरस्तरीय हाई स्कूल कटोरिया परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी़ प्रधानाध्यापक खिरधर दास के नेतृत्व में निकली यह रैली बाजार के सभी मुख्य मार्गों से होकर पुन: वापस विद्यालय पहुंची़ रैली में शामिल सैकड़ों छात्र हाथों में बैनर व जागरूकता नारे युक्त तख्तियां लेकर नारे भी लगा रहे थे़ जागरूकता नारों में ‘नि:शक्तता का अभिशाप मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है’, ‘नि:शक्त मुक्त हो भारत हमारा, जन-जन का यही है नारा’, ‘निशक्त को सहारा दीजिये, नि:शक्त का जीवन संवारिये’, ‘नि:शक्तता का भार हटाना है, जागरूकता का अलख जगाना है’ आदि नारे शामिल हैं. जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने कहा कि नि:शक्त बच्चों व लोगों को समाज, शिक्षा व विकास की मुख्य धारा में जोड़ना अत्यावश्यक है़ समाज के लोगों व अभिभावकों को नि:शक्त बच्चों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए़ उन्हें पर्याप्त सहारा, स्नेह व सम्मान मिलने पर वे आत्मनिर्भर बन कर समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं. जागरूकता रैली को सफल बनाने में छात्र सौरभ कुमार, मिथलेश कुमार, सुचित कुमार, रूपेश कुमार, अभिषेक रंजन, संदीप कुमार, रूपेश कुमार, दिग्विजय कुमार, करमवीर कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी़ मौके पर प्रधानाध्यापक खिरधर दास, सहायक शिक्षक अब्दुल रज्जाक, अमित कुमार, संजय कुमार नीरज, राजीव कुमार, कुमारी पद्मावती, अमरनाथ प्रसाद, रूही कुमारी, अमृता भारती, रंजीव कुमार सिंह, निभा भारद्वाज, अजहर आलम, संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें