बोलेरो गाड़ी की हुई चोरी
बोलेरो गाड़ी की हुई चोरी अमरपुर. थाना से महज पांच सौ से एक हजार मीटर की दूरी पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली है. उक्त गाड़ी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर साह के पुत्र विजय कुमार साह का होने की बात कही जा रही है. प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर […]
बोलेरो गाड़ी की हुई चोरी अमरपुर. थाना से महज पांच सौ से एक हजार मीटर की दूरी पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली है. उक्त गाड़ी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर साह के पुत्र विजय कुमार साह का होने की बात कही जा रही है. प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर साह ने बताया कि पिछले साठ वर्षों से नवज्योति टॉकिज के आस-पास से अब तक किसी भी गाड़ियों की चोरी होने का मामला सामने नहीं आया था. लेकिन बीती रात अज्ञात अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर बाजार वासियों ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भयभीत कर दिया है. मालूम हो कि बीती रात कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर साह के पुत्र विजय कुमार साह की बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली गयी थी. जिसका नंबर बीआर 10 के 3625 बताया जा रहा है. हालांकि इस गाड़ी की चोरी होने की खबर लिखित रूप से पुलिस को दे दी गयी है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हर थाने को जानकारी दे दी गयी है. साथ ही यहां की पुलिस भी अपने स्तर से पता करने में लगी है. —————-सड़क दुर्घटना में एक घायल अमरपुर. थाना क्षेत्र दौना गांव के एक व्यक्ति अमरपुर आने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दौना गांव के मो सज्जाद अपने मोटरसाइकिल से अमरपुर आ रहा था. इसी दौरान असंतुलित हो जाने दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी का इलाज कराने की बात कही जा रही है.——————–टहलने के दौरान सब-इंस्पेक्टर जख्मी अमरपुर. थाना क्षेत्र के डाक बंगला के समीप प्रात: काल में टहलने के दौरान एक मोटर साइकिल चालक ने सब इंस्पेक्टर को धक्का मार दिया. रेफरल अस्पताल अमरपुर से मिली जानकारी के अनुसार, थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शिवानंद यादव प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी टहलने जा रहे थे. इसी दौरान पथ निर्माण विभाग के समीप मोटरसाइकिल चालक बालू पर फिसल जाने से सब इंस्पेक्टर को धक्का लगा. हालांकि रेफरल प्रभारी डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि डा नसीमुल हक के द्वारा उनका इलाज कराया गया है. साथ ही उनको सीटीस्कैन के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.