बाइक के धक्के से एक जख्मी
बाइक के धक्के से एक जख्मी कटोरिया /बांका. सूईया मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को बाइक के धक्के से कटोरिया निवासी सदन वर्णवाल जख्मी हो गया, जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सब्जी खरीद कर घर जा रहा था . इसी दौरान पीछे से […]
बाइक के धक्के से एक जख्मी कटोरिया /बांका. सूईया मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को बाइक के धक्के से कटोरिया निवासी सदन वर्णवाल जख्मी हो गया, जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सब्जी खरीद कर घर जा रहा था . इसी दौरान पीछे से जा रही बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे वह ख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया, लेकिन बाइक सवार द्वारा माफी मांगने व इलाज कराने की बात कहने पर मामला शांत हुआ.