मनचलों से परेशान छात्राओं ने थाना में दिया आवेदन- छात्रा को देख मनचले करते हैं अश्लील बातें – विद्यालय के समीप बाइक लगा कर करते हैं छात्रा का इंतजार – छात्रा के परिजन ने थाना पहुंच की इसकी शिकायत प्रतिनिधि, बांकाशहर में मनचलों की मनमानी इस कदर हो गयी है कि स्कूली छात्रा को बीच सड़क पर रोक कर अश्लील बातें करते हैं. इसका विरोध करने पर छात्रा को मनचले धमकी देते हुए निकल जाते हैं. जानकारी के अनुसार शहर स्थित महिला उच्च विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय के समीप आये दिन मनचलों का जमावड़ा लगनी शुरू हो गयी है. हालात यह है कि विद्यालय खुलने व बंद होने के समय गेट के समीप व रास्ते में मनचले अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा कर तीन चार की टोली में युवक छात्रा का इंतजार करते हैं. छात्रा जब विद्यालय से निकलती है, तो मनचले अपनी बाइक को पीछे-पीछे लेकर चलते हैं. साथ ही अभद्र बाते व गाना गाते हुए धक्का मारते हुए निकल जाना उनकी आदत बन गयी है. जो छात्रा इस बात का विरोध करती हैं उन्हें धमकी भी मिलती है. शुक्रवार को एक छात्रा मनचलों से परेशान होकर अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर चार-पांच अज्ञात युवकों पर अभद्र बातें करने व पकड़ने का शिकायत की है. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार शहर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप बुढ़ानाथ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कहा है कि मेरी पुत्री केंद्रीय विद्यालय में दशवीं वर्ग की छात्रा है. प्रतिदिन दिन विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अपना घर लौट जाती है. इसी क्रम में विद्यालय से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे मोटरसाइकिल लगा कर पांच युवक खड़ा था. जैसे छात्रा सड़क पार कर रही थी कि युवक ने अभद्र बातें करते हुए छात्रा को पकड़ने का प्रयास किया. किसी तरह छात्रा ने रोते चिल्लाते हुए अपने घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती सुनाई. जिसके बाद पिता ने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.बाइक सवार मनचले करते हैं छात्रा से अभद्र बात मालूम हो कि विगत 28 नवंबर को शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय जाने वाली रोड के समीप मुख्य मार्ग पर एक छात्रा के साथ दो मनचले युवकों ने अश्लील बातें करने लगे. इस बात पर छात्रा ने विरोध करते हुए हल्ला करने लगा. शोर सुन कर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने दोनों युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बाइक पर सवार होकर दोनों भाग निकले. हालांकि इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने शहर में घूम रहे गश्ती दल को दी. पुलिस के पहुंचते दोनों युवक भाग निकले थे. लेकिन कुछ छात्रा डर से किसी को कुछ नहीं बोलती हैं. घर में भी अभिभावक को इस बारे में नहीं बताते हैं. क्यों कि अगर इस बात की जानकारी परिजनों को मिल जायेगी, तो विद्यालय आना बंद करावा देंगे. – कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि परिजनों ने इसकी शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मनचले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मनचलों से परेशान छात्राओं ने थाना में दिया आवेदन
मनचलों से परेशान छात्राओं ने थाना में दिया आवेदन- छात्रा को देख मनचले करते हैं अश्लील बातें – विद्यालय के समीप बाइक लगा कर करते हैं छात्रा का इंतजार – छात्रा के परिजन ने थाना पहुंच की इसकी शिकायत प्रतिनिधि, बांकाशहर में मनचलों की मनमानी इस कदर हो गयी है कि स्कूली छात्रा को बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement