जिले में हैं कई मनोरम पिकनिक स्पॉट

जिले में हैं कई मनोरम पिकनिक स्पॉटफोटो : 4 बांका 5 : ओढ़नी डैम की तस्वीर -हैप्पी न्यू इयर . नववर्ष के स्वागत को लेकर युवाओं में है खासा उत्साहइंट्रो::::::::::::बेलहर स्थित बडुआ डैम, बौंसी स्थित चांदन डैम, फुल्लीडुमर स्थित मदेगरी डैम, बिलीसी डैम, सरकट्टा डैम, ओढ़नी डैम, डकाय डैम और सबसे बड़ा मंदार हिल जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:40 PM

जिले में हैं कई मनोरम पिकनिक स्पॉटफोटो : 4 बांका 5 : ओढ़नी डैम की तस्वीर -हैप्पी न्यू इयर . नववर्ष के स्वागत को लेकर युवाओं में है खासा उत्साहइंट्रो::::::::::::बेलहर स्थित बडुआ डैम, बौंसी स्थित चांदन डैम, फुल्लीडुमर स्थित मदेगरी डैम, बिलीसी डैम, सरकट्टा डैम, ओढ़नी डैम, डकाय डैम और सबसे बड़ा मंदार हिल जिले की आकर्षक जगहों में शामिल हैं. यहां पर हर साल नववर्ष के स्वागत में युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोग उत्साह से पिकनिक मनाते हैं. लेकिन इन जगहों पर नये वर्ष के पहले दिन सुरक्षा की बेहद जरूरत होती है. प्रतिनिधि, बांकानववर्ष के अवसर पर सैलानियों के लिए इस जिले में कई पिकनिक स्पॉट हैं. जिले सहित आसपास के जिले व झारखंड के कई जिले से सबसे ज्यादा सैलानी बौंसी स्थित मंदार पर्वत पर पहुंचते हैं. जिले में इसके अलावे भी जिले के सात ऐसे डैम हैं, जहां पर भी सैलानियों की भीड़ रहती है. बेलहर स्थित बडुआ डैम, बौंसी स्थित चांदन डैम, फुल्लीडुमर स्थित मदेगरी डैम, बिलीसी डैम, सरकट्टा डैम, ओढ़नी डैम, डकाय डैम सहित अन्य है जहां सैलानियों की भीड़ होती है. कई पर्वत भी है यहां पर पिकनिक बनाने के लिए मंदार पर्वत के अलावे ज्यैष्ठगोर पर्वत, समुखिया पहाड़, नाड़ा पहाड़, झरना पहाड़, सुईया पहाड़, ककवारा पहाड़ सहित अन्य स्थान है. कई स्थानों पर नहीं होते हैं सुरक्षा के इंतजामपिछले सभी सालों के रिकार्ड को देखा जाय तो मंदार पहाड़ के अलावे जिले के किसी भी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहते हैं. इससे छेड़-छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं. वहां पर मनचले शराब का सेवन कर पहुंचते हैं. हालांकि, इस बार एसपी डाॅ सत्य प्रकाश ने पुख्ता इंतजाम का दावा किये हैं. क्या कहते हैं एसपी जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सादे लिबास में पुलिसकर्मी की तैनाती की जायेगी. अगर कोई भी व्यक्ति शराब सेवन किये हुए पकड़ाता है, तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डाॅ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका

Next Article

Exit mobile version