गोवध में मुखिया समेत छह बने आरोपी
गोवध में मुखिया समेत छह बने आरोपी धोरैया. थाना क्षेत्र के गंगदौरी ग्राम निवासी सानदेव हरी ने अपनी गाय को मारने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही बृहस्पति साह, वकील साह, अमित साह, सुमित साह, दशरथ साह व गचिया बसबिटटा पंचायत के मुखिया गचिया निवासी अमरेंद्र कुमार […]
गोवध में मुखिया समेत छह बने आरोपी धोरैया. थाना क्षेत्र के गंगदौरी ग्राम निवासी सानदेव हरी ने अपनी गाय को मारने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही बृहस्पति साह, वकील साह, अमित साह, सुमित साह, दशरथ साह व गचिया बसबिटटा पंचायत के मुखिया गचिया निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सूचक ने कहा है कि आरोपियों ने उसकी गाय को मार दिया़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़