उन्मुखीकरण का प्रशक्षिण
उन्मुखीकरण का प्रशिक्षण कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को भीएचएसएनडी उन्मुखी कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी एएनएम,सभी आशा एवं सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. इस मौके पर जिला से आएडीएफआईडी संजय कुमार ने उपस्थित सभी एएनएम, आशा एवं सेविकाओं को इस कार्यक्रम […]
उन्मुखीकरण का प्रशिक्षण कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को भीएचएसएनडी उन्मुखी कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी एएनएम,सभी आशा एवं सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. इस मौके पर जिला से आएडीएफआईडी संजय कुमार ने उपस्थित सभी एएनएम, आशा एवं सेविकाओं को इस कार्यक्रम के उन्मुखीकरण हेतु विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया.साथ ही सभी कर्मियों को सीडीपीओ निवेदिता सेन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी लाने के साथ साथ रेड क्रास सोसाईटी का सदस्य बनने का अनुरोध किया.जिसपर उपस्थित सभी एएनएम,आशा एवं सेविकाओं सहर्ष स्वीकार किया. इस मौके पर एएनएम डोली,विद्योतमा,निशा भरती,मोनी कुमारी,सेविका जया श्री जया,सुनीता,सविता,आशा इन्दु देवी,अल्का सोनी,अनिता ,सुनीता सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.